जिलाधिकारी कार्यालय पर गरजे सफाई कर्मचारी

0
191

नगर संवाददाता
देहरादून। ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किये जाने सहित अनेक मांगों को लेकर देवभूमि उतराखण्ड सफाई मजदूर संघ ने नगर निगम प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरने को जारी रखते हुए वहीं जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया ओर कहा कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हो जाता तब तक आंदोलन को जारी रखा जायेगा।
यहां संघ क बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय में इकटठा हुए और वहां पर ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किये जाने सहित अनेक मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की संघ पिछले मार्च माह से लगातार शासन प्रशासन से अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर वार्ता कर रहा था दो बार वार्ता सफल न होने के कारण सफाई कर्मचारीयों मे आक्रोश है और गत दिनों एक प्रतिनिधिमंडल न नगर विकास मंत्री बंशीधर भगत से मुलाकात की और वार्ता की गई और 27 जुलाई को कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर राकेश कुमार ने बताया कि लगातार शहरी निदेशालय ओर विभाग उनकी अनदेखी कर रहा था जिसका परिणाम आज कार्य बहिस्कार कर सफाई कर्मचारियों को सरकार के खिलाफ लामबंद होना पड़ा है और अगर जल्द ही शासन व प्रशासन ने उनकी मांगो पर अमलघ् नही करता है तो इसके परिणाम गम्भीर होगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । उन्होंने कहा कि आंदोलन के तीसरे चरण के सफलतापूर्वक सफल होने व कोविड 19 की दूसरी लहर को दृष्टिगत निदेशक, शहरी विकास उत्तराखंड द्वारा गत एक मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संघ से वार्ता उपरांत 11 सूत्रीय मांगों पर दो माह में निस्तारित करने के आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक इस ओर किसी भी प्रकार की काई कार्यवाही नहीं की गई है जो चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि पर दो माह का समय देते हुए चौथे चरण के प्रदेश स्तरीय कार्य बहिष्कार को दो माह के लिए स्थगित किया गया था, परन्तु दो माह पूर्ण होने पर शासन द्वारा 11 सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं किया गया है। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा गया कि देश की सबसे बड़ी योजना स्वच्छ भारत मिशन का नायक और कोविड 19 महामारी में अपनी जान की बाजी लगाकर प्रदेश के लोगो की स्वास्थ्य रक्षा करने वाले स्वच्छता सैनिक की प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा सरकार को बहुत भारी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि लगभग दो साल से संघ मुख्यमंत्री उत्तराखंड को अपनी समस्याओं से रूबरू कराया परन्तु मुख्यमंत्री सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति इतने उदासीन है इस अवसर पर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया और मांगों को हल करने का आग्रह किया गया जिससे प्रदेश में सफाई व्यवस्था पटरी पर आ सके। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष राकेश कुमार शाखा सचिव मुकेश कुमार, मोहन कुमार काला, मदनलाल, मणिकांत, सोनू कुमार, बंटी कुमार, संजय कुमार, राजीव ,नरेश, विवेक, राजेंद्र कुमार अनिल आदि अनेक सफाई कर्मचारी शामिल थे।

LEAVE A REPLY