मुख्यमंत्री ने किया करोड़ो की योजनाओं का शिलान्यास

0
172

खटीमा। मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रथम बार शनिवार देर शाम अपनी विधानसभा खटीमा पहुंचे सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का नगर में जगह-जगह पर आम जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। वही मुख्यमंत्री ने 111 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास।
आपको बता दें कि खटीमा विधायक पुष्कर धामी ने 4 जुलाई को राज्य के 11 वे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पहली बार अपनी विधानसभा खटीमा पहुँचने पर खटीमा की जनता ने सीएम धामी का भव्य स्वागत किया। खटीमा में विभिन्न स्थानों पर बने स्वागत द्वारों पर सीमान्त क्षेत्र की जनता व महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में अपने प्रदेश के सीएम पुष्कर धामी का भव्य स्वागत किया। सीमान्त विधानसभा खटीमा के युवाओं ने खटीमा टोल प्लाजा पेहनिया से सैकड़ो की संख्या में बाइक रैली से सीएम की रोड़ शो की अगवानी कर खटीमा नगर में जुलूस निकाला। युवाओ में सीएम के आगमन पर युवाओं में भारी उल्लास देखने को मिला। वही सीएम ने खटीमा के शहीद स्मारक में पहुँच राज्य आंदोलन के शहीदो को श्रधांजलि अर्पित की साथ ही लगभग एक सौ ग्यारह करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। जिनमे प्रमुख रूप से खटीमा में प्रस्तावित नवीन बस अड्डा 8.2० करोड़ ,पुराने बस अड्डे में 1०.49,करोड़ की लागत से बनने वाले प्रस्तावित कर्मशियल कॉम्प्लेक्स,चकरपुर वन चेतना मैदान में स्टेडियम सहित दर्जनों विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। वही इस दौरान शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए 7 राज्य आन्दोलनकारियो के परिजनों व वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारियो को सम्मानित किया। दौरान नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा गन्ना मंत्री यतिस्वरानंद भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY