संवाददाता
देहरादून। युवा कांग्रेस उत्तराखंड द्वारा संदीप चमोली के नेतृत्व में सरकार द्वारा पुलिस आरक्षी पेग्रेड को निरंतर लटकाने के विरोध में गांधी प्रतिमा परेड ग्राउंड से सचिवालय तक एक अधिकार सत्याग्रह मार्च निकाला और पुलिस कर्मचारियों ने सभी को रोक लिया।
इस अवसर पर संदीप चमोली ने कहा कि सरकार द्वारा निरंतर पुलिस कर्मचारियों को 46०० ग्रेड पे के मामले को जानबूझकर लटकाया जा रहा है रोज नई नई कमेटी बनाकर मात्र सरकार द्वारा अपने काम का इतिश्री कर दिया जा रहा है जिससे कि निरंतर पुलिस विभाग का मनोबल गिर रहा है अपने कर्म के प्रति वचनबद्ध होने के कारण वह अपनी मनोदशा खुलकर वक्त भी नहीं कर सकते हैं जबकि मुख्यमंत्री बनने से पहले पुष्कर सिंह धामी द्वारा पत्र लिखकर साफ-साफ तत्कालीन मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया था कि वह पुलिस पे ग्रेड को जल्दी से जल्दी लागू कर दें।
उन्होंने कहा कि परंतु जब स्वयं आज प्रदेश की कमान उनके हाथ में हे और अब विलंब हो ना सबकी समझ से परे है। उन्होंने कहा कि जब विधायक रहते हुए उनके अनुसार यह मामला काफी संवेदनशील था परंतु अब उनके द्वारा देरी किए जाना न्याय गत नहीं है उत्तराखंड युवा कांग्रेस मांग करती है कि जल्द से जल्द पुलिस का पे ग्रेड 46०० किया जाए जो कि राज्य की न्याय व्यवस्था के लिए काफी आवश्यक है और पुलिस के साथियों का मनोबल को ऊँचा करने का काम करेगा, अन्यथा सड़कों पर उतरकर आंदोलन को तेज किया जायेगा।
इस अवसर पर Óमार्च में प्रदेश प्रभारी युवा कांग्रेस उत्तराखंड प्रदीप सूर्या, भूपेंद्र नेगी जिलाध्यक्ष देहरादून प्रदेश महासचिव जितेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती, प्रदेश महासचिव कमल कांत, प्रदेश प्रवक्ता आयुष्य सेमवाल प्रदेश सचिव अभय सचिव बलजीत सिंह जिला उपाध्यक्ष अमन बत्रा कथूरिया महानगर महामंत्री हरेंद्र बेदी, प्रदेश सचिव शिवम कुमार सागर कपाडिय़ा, प्रिंस शर्मा आदि शामिल थे।