संवाददाता
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वनाधिकार आंदोलन के संस्थापक व प्रणेता किशोर उपाध्याय ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर केन्द्र व राज्य सरकारों पर पूर्ववर्ती टिहरी जिले की उपेक्षा का आरोप लगाया है। यहां जारी एक बयान में किशोर उपाध्याय ने कहा कि राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक क्षेत्र में आजादी के इतने दिनों के बाद भी पूर्ववर्ती टिहरी राज्य की शक्ति को निहित राजनैतिक स्वार्थों के लिये भौगौलिक रूप से छिन्न-भिन्न किया गया। टिहरी राज्य को भौगोलिक और प्रशासनिक रूप से भी छिन्न-भिन्न किया गया।
उन्होंने कहा कि विगत लोक सभा क्षेत्रों के परिसीमन में जहाँ-जहाँ टिहरी राज्य के निवासियों का प्रभाव था, उसे छिन्न-भिन्न कर दिया गया, नई टिहरी में लोक सभा चुनाव का नामांकन होता था, उसे भी यहाँ से दूसरी जगह कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यहाँ तक कि विधान सभा क्षेत्रों के क्रम को भी बदला गया। उन्होंने कहा कि जब-जब टिहरी जिले से नेतृत्व की संभावनायें बनीं, उनको कत्ल कर दिया गया।स्थानीय नेतृत्व की जगह ग्राफ्टिंग कर दी गयी। उन्होंने कहा कि राज्य के विलय के समय जो वादे किये गये थे, एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि आठ आठ बार के सांसद की उपेक्षा कर नौ-सीखिये राज सत्ता पा गये और टिहरी जिले के लोग मुंह ताकते रह गये।
उन्होंने कहा कि टिहरी बांध निर्माण के समय किये गये वादों को भी तिलांजलि दे दी गयी। उन्होंने कहा कि स्वीकृत बड़े संस्थानों को दूसरी जगह ले जाया गया और हम लड़ते रहे, दूसरों को बनाते रहे। उन्होंने कहा कि बीर गब्बर सिंह, श्रीदेव सुमन, त्रेपन सिंह नेगी, मोलू सिंह भरदारी, इन्द्रमणि बडोनी, विश्वेश्वर दत्त सकलानी, सुन्दर लाल बहुगुणा जैसी महान शक्तियां जिस धरती ने पैदा की हों, उस धरती की उपेक्षा को कब तक बर्दाश्त करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस धरती ने माँ गंगा-यमुना जैसी बेटियाँ पैदा की हैं, उस धरती के लोग मूक क्यों हो गये हैं।
उन्होंने कहा कि बछेंद्रीपाल जैसी बेटी की जन्मदात्री धरती आज क्लांत और शान्त क्यों है। उन्होंने कहा कि इन प्रश्नों पर विचार अगर करेंगे तो यही श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि संभवत: अगर हमारी स्थिति भूटान जैसी होती तो टिहरी सबसे सुखी और सम्पन्न जिला होता लेकिन आज तक इस जिले उपेक्षा की जाती रही है जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।