खून के रिश्ते हुए दागदार, बेटा ही निकला अपने पिता का कातिल

0
85

सहारनपुर (हेमन्त)। किसको पता था कि बेटा ही निकलेगा अपने पिता का कातिल पुलिस को भले ही तीन महीने इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करने में लग गए हो लेकिन हत्या में शामिल चाचा भतीजा वह मृतक का बेटा अब पुलिस की गिरफ्त में है।
आपको बता दें कि जनपद सहारनपुर के थाना गागालेहड़ी थाने में मृतक के बेटे इनाम द्वारा एक तहरीर दी गई थी जिसमें बताया गया था कि उसके पिता महमूद की किसी ने हत्या कर दी है जिसके बाद से ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में लग गई थी! जिसके तीन महीने बाद अब पुलिस को इसमें सफलता हासिल हुई है। एसएसपी ने बताया कि मृतक महमूद के ही बेटे इनाम ने अपने चाचा नसीर व मृतक के भतीजे फैजान के साथ मिलकर संपत्ति व जमीन के लालच में इस घटना को अंजाम दिया था फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, और पुलिस ने इनसे आला कत्ल(बसौली) व एक अदद तमंचा 315 बोर भी बरामद कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में मृतक के बेटे ने बताया कि मुझे मेरे पिता ने बेदखल कर रखा था जिसके बाद दो तीन बार मैंने अपने पिता की हत्या प्लान की लेकिन सफल नहीं हो पाया जिसके बाद मैंने अपने सभी रिश्तेदारों को फोन करके यह बता दिया कि मेरा फोन कहीं खो गया है और मैं शहर से बाहर हूं ताकि हत्या के बाद पुलिस को मोबाइल फोन की लोकेशन ना मिल सके फिर चौथी बार प्लान कर मैंने अपने चाचा ओर चचेरे भाई की मदद से इस हत्या को अंजाम दे दिया।

LEAVE A REPLY