आखिर भ्रष्ट अफसरों-राजनेताओं की बेनामी सम्पत्तियों का कब खुलेगा राज?

0
97

देहरादून। उत्तराखण्ड में कहने को तो सुशासन चलता आ रहा है लेकिन यह सुशासन सिर्फ राजनेताओं के भाषणों में ही दिखाई देता है और धरातल पर जिस तरह से राज्य के अन्दर दर्जनों भ्रष्ट अफसर व काफी संख्या में राजनेताओं ने उत्तराखण्ड से लेकर विदेशों मेें अपने आशियाने व अकूत दौलत का साम्राज्य खडा कर रखा है उस पर उत्तरांखण्ड की हर सरकार क्यों पर्दा डालती आ रही है यह हैरान करने वाली बात है? अगर उत्तराखण्ड के अन्दर केन्द्र की ईडी दर्जनों भ्रष्ट अफसरों व राजनेताओं पर अपनी नजर डेढी कर ले तो उससे वो भ्रष्ट अफसर व राजनेता देशभर में बेनकाब हो जायेंगे जो छोटे से राज्य में जनता के सामने भौपू बजाते रहते हैं कि वह जनता की सेवा के लिए राज्य में काम कर रहे हैं?
उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड के अन्दर दर्जनों भ्रष्ट अफसर ऐसे हैं जिन्होंने उत्तराखण्ड से लेकर विदेशों तक में अपने बडे-बडे महल, फार्म हाउस बना रखे हैं और उनके पास दौलत का जो अकूत खजाना है अगर उस पर ईडी का कभी भी डंडा चल जाये तो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भ्रष्टाचार मुक्त देश का सपना जरूर पूरा हो जायेगा। उत्तराखण्ड के अन्दर काफी संख्या में ऐसे राजनेता हैं जिनके पास बेनामी सम्पत्तियों का इतना बडा साम्राज्य है कि अगर ईडी उत्तराखण्ड के भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ अपना ऑपरेशन चलाकर उनकी अकूत सम्पत्तियों के द्वार तक पहुंच जाये तो उससे राज्य के इतने राजनेता बेनकाब हो जायेंगे जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी?

LEAVE A REPLY