सरकार 5 किलोमीटर पैदल कैसे आएं?

0
95

चंद्र प्रकाश बुड़ाकोटी
देहरादून। उत्तरकाशी जनपद के सर बडियार क्षेत्र वासियों कहते है हम भी कोरोना से अपने को सुरक्षित करना चाहते है कोरोना वैक्सीन भी लगवानी है लेकिन पांच किलोमीटर पैदल चलने की हिम्मत नही इसलिए हमारे गांव में ही वैक्सिननेशन सेंटर बनाया जाय। जिसमे सैकड़ो ग्रामीणो को लाभ मिलेगा। सर बडियार क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता कैलास रावत के मुताबिक इन गांवों में अधिकांश बुजुर्ग है जो पैदल नही चल सकते इसको देखते हुए कई बार जिला प्रसासन से लेकर सीएम दरवार में हाजरी लगाई जा चुकी है। इन आठ गांवों दिगारी, सर,लेबताडी,कासलो,पॉटी,गौल छानी,किमडार के लोग कोरोना वैक्सीन लगाना चाहते है इसलिये गांव में ही वैक्सिनेशन सेंटर बनाया जाय। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुई। जबकि स्थानीय विधायक राजकुमार भी जिलाधिकारी को ग्रामीणों की पीड़ा से अवगत करवा चुके है। उतराखंड के उत्तरकाशी जनपद के सर बडियार के आठ गांवों की हकीकत आजादी के पिच्चत्तर सालो बाद भी इन गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इन गांवों को आजादी के बाद से कोई लाभ नही मिला न ही राज्य निर्माण से ही जगमग हुए,कारण जो भी रहे हो वह अलग है। स्कूल है शिक्षक नही,सड़क तक पहुचने के लिए नदी पार कर पांच किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। दसवीं बारहवीं पढऩा है तो पंद्रह किलोमीटर रोज चलो, डिग्री कालेज के लिए भी इतनी ही दौड़ लगानी पड़ती है। इन गांवों में कोई बीमार हो गया उसको अस्पताल लाना भी किसी जंग से कम नही।

LEAVE A REPLY