देहरादून(नगर संवाददाता)। बिजली, पानी के बिल व स्कूलों की फीस माफ किये जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के काय्र्रकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रषित किया है और कहा कि इस दिशा में कार्यवाही न होने पर आंदोलन किया जायेगा।
यहां आम आदमी पार्टी के रायपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं सक्रिय कार्यकर्ता दीपक सेलवान के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय में इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा ओर ज्ञापन में कहा गया है कि बिजली, पानी के बिल व स्कूलों की फीस माफ किये जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के काय्र्रकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रषित किया है और कहा कि इस दिशा में कार्यवाही न होने पर आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर आप कार्यकर्ता दीपक सैलवान ने कहा है कि संपूर्ण प्रदेश में कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी के प्रकोप से आम जन के सामने रोजी रोटी का गंभीर संकट पैदा हो गया है और इस महामारी में आम आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए जूझना पड़ रहा है और वहीं प्राइवेट स्कूलों से फीस जमा करने के लिए संदेश आने शुरू हो गये है और लगातार अभिभावकों पर दवाब बनाया जा रहा है जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा और इसके लिए आंदोलन चलाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि बिजली पानी व स्कूलां की फीस माफ की जाये और जिससे प्रदेश की जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी लगातार इसके लिए संघर्ष किया लेकिन आज तक इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे जनता व अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक सैलवान, राजन कश्यप, राजेश शर्मा सहित अनेक पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।