दवाईयों की पचास हजार किट्स नई टिहरी में बांटने का लक्ष्य
देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड के पहाडी जनपदों में बेलगाम हो रहे कोरोना के चलते ग्रामीणों के सामने अपने आपको बचाये रखना एक बडी चुनौती हो गया है साथ ही उन्हें दवाईयां तक भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं जिसके चलते कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने नई टिहरी में पचास हजार किट्स बांटने का मिशन शुरू किया है। कोरोना महामारी में आज जब सभी लोग परेशान हैं ऐसे वक्त मैंने अपने सहयोगी साथियों के साथ मिलकर एक मेडिकल किट तैयार की है, आज नई टिहरी से इन किटो का वितरण शुरू किया गया है, सबसे पहले फ्रंट में काम करने वाले प्रबुद्ध पत्रकारों ,पुलिस कर्मियों को ये किट दी गई है लगभग 5० हजार किट्स बाँटने का ग्रामीण क्षेत्र में लक्ष्य है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति है। कफ्र्यू के कारण साधारण खाँसी-जुकाम की दवाईयाँ भी उपलब्ध नहीं हो रही हैं। इसलिये इस मुहीम की शुरुआत आज नई टिहरी और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से की गयी। आज लगभग 5०० किट्स का वितरण किया गया।इस पूरी मुहिम में अति महत्वपूर्ण सहयोग सर्वश्री सचिन उपाध्याय, मयंक ध्यानी, दीपक यादव, अमित उपाध्याय, अनिल डोभाल, कार्तिकेय खंडूड़ी, अजय हरित, सुनील यादव, अनीश अग्रवाल, पुनीत खरोला, डॉ फारुख, डॉ एस सी सक्सेना, डॉ चिन्मया पांडे, डॉ महेंद्र राणा, विपिन चौधरी, श्रीमती हर्षि देवी ने दवाईयाँ प्रदान करने में सहयोग दिया है। कल से गाँव-गाँव जाकर आवश्यकतानुसार किट्स प्रदान की जायेंगी।