मनोज सैनी
विकासनगर। कोरोना महामारी से जंग के बीच कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे पुलिस प्रशासन को आम जनता द्वारा समय समय पर जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है। तहसील चौक स्थित श्री राम ऑटो मोबाईल की ओर से कोविड 19 महामारी में फ्रंटलाइन की भूमिका निभा रहे धर्मावाला पुलिस कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दो दर्जन फेस शिल्ड, सैनीटाइजर व मास्क उपलब्ध करवाये गये।
कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की आवश्यक सेवा और जरूरत का सामान पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर दिया जा रहा है। ऐसे में स्थानीय जनता द्वारा पुलिस के जवानों को सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक उपयोगी सामान भी निरंतर दिया जा रहा है। तहसील चौक स्थित श्री राम ऑटो मोबाइल्स की ओर से कोविड 19 महामारी में फ्रंटलाइन की भूमिका निभा रहे धर्मावाला पुलिस कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 2 दर्जन फेस शिल्ड, सैनीटाइजर व मास्क उपलब्ध करवाये गये। इस मौके पर वैभव अग्रवाल, दीपक मैठाणी, त्रेपन सिंह आदि लोग मौजूद थे।