प्रधानमंत्री की पहल से किसानों को मिल रहा लाभ: मुख्यमंत्री

0
156

देहरादून(संवाददाता)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देशभर के 9.5 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2० हजार करोड़ की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सचिवालय स्थित अबुल कलाम भवन से कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत उत्तराखंड के 8 लाख 56 हजार 25० किसानों को 171 करोङ रुपए की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि किसान सम्मान निधि के जरिए उत्तराखंड के 9 लाख से ज्यादा कृषक परिवारों को परिवारों को 31 मार्च 2०21 तक 1०37 करोड़ की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। आज 171 करोङ की राशि हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में जैविक खेती की अपार संभावनाएं हैं, जिसको लेकर राज्य सरकार व्यापक स्तर पर योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि किसानों के खातों में डीबीटी में माध्यम से बिना किसी कटौती के पूरी धनराशि स्थानांतरित की जाती है जिससे किसानों को सीधा लाभ पहुँच रहा है।

LEAVE A REPLY