क्यो फजीहत करवा रहे हो सरकार!

0
195

दम तोड़ती जिन्दगियों की लेते ‘जिम्मेदारी’
व्यवस्था सुधार जाएगी तो अपने आप फोटो शूट हो जाएगा?
चंद्र प्रकाश बुड़ाकोटी
देहरादून। उतराखण्ड में तो हद ही हो गई, जिस राज्य में रोज सौ से अधिक लोग कोरोना के कारण मर रहे हो, हजारो की संख्या में संक्रमित हो रहे है वहां के नेता सरकार फोटो खिंचवाने में कोई मौका नही छोड़ रहे। अच्छा होता कि यही नेता आज दम तोड़ती जिन्दगियों की भी जिम्मेदारी लेते।
राज्य की स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है, कोरोना के चलते रोज सैकड़ो मौते हो रही है,मरीज को कही ऑक्सीजन नही मिल रहा,कही बेंटिलेटर अब यो बैक्सीन के लिए भी मारा मारी होने लगी है।वैक्सीन सेंटर में आ रही भीड़ बता रही कि लोग दहसत में जी रहे है। एक रोज पूर्व ऋषिकेश में अठारह साल से उपर वालो को वैक्सीन दिया जाना था लोग सुबह से ही लाइनों में लगे थे। लेकिन वैक्सीन लगाने का शुभारम्भ फोटो शूट बिधान सभा अध्यक्ष के हाथो होना था,जो कि दो घंटे लेट आये। बस फिर क्या था वैक्सीन लगाने आई जनता के गुस्से का शिकार प्रेम अग्रवाल को होना पड़ा। वहां मौजूद लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी मौके की नजाकत को देखते हुए बिधान सभा अध्यक्ष ने वहाँ से निकलने में ही भलाई समझी। मौजूद जनता ने कहा कि एक तरफ जनता मारे मारे फिर रही है कोरोना महामारी सिर पर है और नेता के फोटोशूट करवाने में चक्कर मे जनता घंटो लाइनों में लगा रहे है। शर्म आनी चाहिए ऐसे नेताओं को जो अच्छे अस्पताल स्वास्थ्य सुविधा तो दे न सके और चले आए विध्न डालने इस सब के कारण जनता में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY