कोटद्वार(अवनीश अग्निहोत्री)। कोरोना काल मे कोटद्वार कोतवाली पुलिस द्वारा कल शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 25० जरूरतमंद असहाय लोगों को भोजन वितरित किया गया, इसके साथ ही केमिस्ट, फल, सब्जी व राशन विक्रेताओं को कालाबाजारी न करने के निर्देश दिए जा रहे है। वही अब पुलिस पर ही हर जरूरतमंद की निगाहें टिकने लगी है जिसके चलते कई लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध न होने पर पुलिस से सिलेंडर दिलाने की अपील की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल रेणुका देवी द्वारा कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों की सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा कोरोना पॉजिटि व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद की जा रही है। जिसके क्रम मे कल शनिवार को सत्येंद्र सिंह बिष्ट पुत्र दौलत सिंह बिष्ट निवासी तरियाल चौक कोटद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार नरेंद्र सिंह बिष्ट को सूचना दी कि मेरी माता जी श्रीमती सुमित्रा देवी उम्र 85 वर्ष की तबीयत बहुत खराब है जिनको सांस लेने में परेशानी हो रही है और जिनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है जिन्हें ऑक्सीजन की जरुरत है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार द्वारा ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था कर उक्त बुजुर्ग महिला को आक्सीजन सिलेंडर दिया गया। उक्त बुजुर्ग महिला के परिजनो व स्थानीय जनता द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। इस समय जनपद पौड़ी पुलिस का प्रत्येक कोरोना वॉरियर जनता की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।