पत्रकारों पर झूठे मुकदमें वापस ले सरकार

0
93

देहरादून(संावददाता)। उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने त्रिवेंद्र रावत सरकार के कार्यकाल में पत्रकारों पर लगे सभी झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की।
पार्टी उपाध्यक्ष राजपाल सिंह रावत ने कहा कि सच्चाई बयां करने और प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले पत्रकारों पर त्रिवेंद्र रावत सरकार ने मुकदमे दर्ज कर दिए , जबकि पत्रकारों द्वारा भ्रष्टाचार को उजागर इसलिए किया गया था कि त्रिवेंद्र रावत सरकार उन भ्रष्टाचारों की जांच करें और भ्रष्टाचारियों को जेल के अंदर भेजें। मगर बजाय भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने के त्रिवेंद्र रावत सरकार ने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए पत्रकारों पर ही मुकदमे दर्ज कर दिए जो कि निंदनीय है ।
राजपाल सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए और जितने भी झूठे मुकदमे पत्रकारों पर लगाए गए हैं उनको वापस लेने की पहल की जानी चाहिए। राजपाल सिंह रावत ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पत्रकारों पर लगे झूठे मुकदमों को वापस लेने के लिए गंभीरता से सोचेंगे।

LEAVE A REPLY