रूद्रप्रयाग। कोरोना काल में अपने फर्ज को निभा रहे पुलिसकर्मियों को इस बीमारी से बचाये रखने के लिए जनपद के पुलिस कप्तान ने खुद मैदान में उतरकर मोर्चा संभाल रखा है और इसी के चलते उन्होंने पुलिस लाइन में कोरोना से पीडित पुलिसकर्मियों के लिए आईसोलेट का इंतजाम कर रखा है और इंतजामों पर पल-पल नजर रखने के लिए खुद पुलिस कप्तान पुलिस लाइन का सिस्टम परखने के लिए निकल पडते हैं।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव हेतु जनपद पुलिस के स्तर से स्थानीय जनमानस हेतु नियमित रूप से आवश्यक सुरक्षात्मक व्यवस्थायें, विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से तथा अपने सरकारी वाहनों से, पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से अपील की जा रही हैं। स्वाभाविक है कि, इस प्रकार की कार्यवाही के दौरान फील्ड में ड्यूटीरत हमारे पुलिस जवान भी कोरोना महामारी से संक्रमित हो रहे हैं। पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमित हुए कार्मिकों हेतु पुलिस लाइन में अलग से आइसोलेशन की व्यवस्था की गयी है। इन कार्मिकों को यहीं पर रहने, खाने, पीने जरूरी दवाईयों की व्यवस्थायें की गयी हैं। पुलिस कप्तान, आयुष अग्रवाल द्वारा आज पुलिस लाइन पहुंचकर आइसोलेट हुए कार्मिकों का हाल जाना, उनसे वार्ता की गयी। वर्तमान समय में सभी कार्मिक स्वस्थ हैं तथा किसी को कोई दिक्कत नहीं है। संक्रमित हुए कार्मिकों को आश्वस्त किया गया कि, वे किसी भी प्रकार का तनाव न लें तथा अपने मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे सीधे उन्हें, नियुक्त किये गये वैलफेयर अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षकों या अपने प्रभारी को बेझिझक बतायें, ताकि तत्काल समस्या का समाधान किया जा सके।
इससे पूर्व आज प्रातः काल पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अनिल मनराल द्वारा पुलिस लाइन में आइसोलेट रह रहे कार्मिकों का हाल चाल जाना तथा इन कार्मिको को फल, नींबू, इम्यूनिटी बूस्टर, जरूरी दवाई इत्यादि वितरित की गयी। पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग द्वारा सभी प्रभारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया है कि, वे सर्वप्रथम सभी अधीनस्थ कार्मिकों का बचाव करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस कप्तान ने बताया कि अपने पुलिसकर्मियों को इस कोरोना काल में सुरक्षित रखने का जिम्मा उनके कंधों पर है इसलिए उनके पुलिसकर्मियों को किसी बात की दिक्कत न आये इसके लिए वह खुद कोरोना से पीडित पुलिसकर्मियों को देखने के लिए पुलिस लाइन आ रहे हैं और हर पुलिसकर्मी का जीवन सुरक्षित रखना उनका पहला कर्तव्य है।