राजधानी में दवाईयांें की कालाबाजारी का ‘तांडव’

0
94

सरकार सिस्टम न जागा तो लूटता रहेगा इंसान
सिटी रिपोर्टर
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने साफ संदेश दे रखा है कि राज्य में दवाईयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी लेकिन राजधानी में ही जिस तरह से दर्जनों मेडिकल की दुकानों पर कोरोना से सम्बन्धित सामानों को ऊंचे दामों में बेचकर खुलकर काला बाजारी की जा रही है वह राज्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। देर रात जिस तरह से एसटीएफ ने एक मेडिकल की दुकान पर ऑक्सोमीटर कीमत से काफी अधिक बेचते देखा तो उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया गया लेकिन इससे यह बात तो साफ हो गई कि राजधानी में ही दवाईयों की काला बाजारी का तांडव चल रहा है और अगर सरकार ने अपने स्वास्थ्य महकमें व अपनी एजेंसियों से ऐसे काला बाजारियों पर नकेल लगाने के लिए बडी कार्यवाही का मिशन शुरू न किया तो उत्तराखण्ड में हर दूसरा इंसान काला बाजारी करने वाले दुकानदारों के हाथों में लूटता रहेगा?
उत्तराखंड में लगातार जीवन रक्षक औषधि वैक्सीन पल्स ऑक्सीमीटर ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है ऐसे में कालाबाजारी करने वाले और लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने वाले लोगों की संख्या भी ऐसे में बढ़ने लगी है एसटीएफ ने देर रात कार्यवाही करते हुए आरोपी राकेश गुप्ता पर मुकदमा दर्ज किया है गुप्ता पर आरोप है कि चाइनीस ऑक्सीमीटर जिसकी कीमत 12 सो रुपए है वह गुप्ता द्वारा घ्2200 में बेचा गया जिसके पास आरोपी गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही करते हुए राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।। लेकिन इस कार्रवाई के बाद राजधानी में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि उन सभी कालाबाजारों के खिलाफ कार्यवाही कब होगी जो लगातार अभी भी अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं और लोगों की इस मजबूरी का फायदा उठाते हुए अपनी जेब गर्म कर रहे हैं बताते चलें कि यह कार्रवाई शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा महामारी के दौरान कालाबाजारी को रोकने के लिए जारी की गई हेल्पलाइन पर की गई जिसके बाद एसटीएफ हरकत में आई और कालाबाजारी करने वाले राकेश गुप्ता पर 420 आईपीसी डिजास्टर मैनेजमेंट और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन इसके बाद कई ऐसे सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार यह एक केमिस्ट है जिसके खिलाफ कार्यवाही की ऐसे ना जाने उत्तराखंड में कितने केमिस्ट होंगे जो अभी भी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं पुलिस मुख्यालय द्वारा कालाबाजारी की सूचना देने के लिए नंबर जारी किए गए है और यह अपील जनता से की गई है कि जनता सूचना दें उनका नाम और पता गुप्त रखा जाएगा जनता द्वारा की गई शिकायतों पर हालांकि कार्रवाई भी हो रही है लेकिन सख्ती के साथ ऐसे कलाबाजारो पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है जो अभी भी अपने मंसूबो को अंजाम दे रहे है। बताते चलें कि उत्तराखंड में कालाबाजारी करने वालों के हौसले लगातार बुलंद है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई ऐसे केमिस्ट और ऑक्सीजन सप्लायर अभी भी लोगों की इस मजबूरी का फायदा उठाते हुए मोटा मुनाफा कमा रहे हैं ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि इन सभी कलाबाजारो पर सख्ती के साथ कब तक लगाम लगेगी बीजेपी अशोक कुमार ने कई बार अधिकारियों को सख्ती के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं हालाकि एस टी एफ पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन सवाल उठने लगे हैं कि इस कालाबाजारी पर लगाम कब ।।

LEAVE A REPLY