अल्मोडा(संवाददाता)। पुलिस कप्तान को जैसे ही इस बात की खबर मिली कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक पर आठ-दस युवक हमलाकर उसे पीट रहे हैं तो उन्होंने पुलिस व एसओजी टीम को मैदान में उतारकर हमलावरों की तलाश में लगाया। इलाज कराने वाले युवक की इस पिटाई में मौत की खबर के बाद पुलिस कप्तान ने हमलावरों को पकडने के लिए तेजी से ऑपरेशन चलाकर उसकी खुद मॉनिटिरिंग की तो कुछ समय के भीतर ही तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया और अन्य हमलावरों की तलाश में ताबडतोड छापे मारे जा रहे हैं। पुलिस कप्तान ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार थाना दन्या में गोविन्द सिंह जोशी पुत्र उमेश चन्द्र जोशी निवासी- रूबाल दन्या द्वारा आरासल्फड़ गॉव में अपने भाई भुवन चन्द्र उर्फ भानु उम्र- 19 वर्ष के साथ एक राय होकर मारपीट कर गम्भीर चोट पहॅुचाई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हमले में युवक की मौत की खबर जैसे ही पुलिस कप्तान पंकज भट्ट को लगी तो उन्होंने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष दन्या सन्तोष देवरानी, उ०नि० नीरज भाकुनी एस०ओ०जी० व उनकी टीम को मैदान में उतारा। पुलिस कप्तान ने सख्त निर्देश दिये कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाये पुलिस कप्तान के सख्त रूख के चलते पुलिस टीम ने देर रात छापेमार कर तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कप्तान ने बताया कि मामले की गम्भीरता से जॉच की जा रही है, वायरल वीडियो में मारपीट करने के बारे में जॉच कर जितने भी लोग इस अपराध में शामिल उन्हें चिन्हित कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि युवक की मौत में जो भी दोषी होगा उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा और जल्द से जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।