गुफा योग मंदिर में मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

0
119

देहरादून(संवाददाता)। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आज श्री हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया, सीमित संख्या में लोगों ने सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, विशेष पूजा अर्चना की, हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाकर नए वस्त्र आभूषण भेंट किए गए।
मंदिर के संस्थापक अध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने हनुमान जी से प्रेरणा लेकर निष्काम सेवा का आहवान करते करते हुए कोरोना की इस दूसरी प्रचंड लहर में स्वयं का ध्यान देते हुवे अपना क्षमता के अनुसार सेवा करने और सकारात्मकता फैलाने का आहवान किया, उन्होने कहा यह समय एक दूसरे पर दोषारोपण और बहस का नही है बल्कि हम स्वयं और अपने से जुडे लोगों के माध्यम से क्या सेवा कर सकते हैं सहयोग करने का समय है। आचार्य बिपिन जोशी ने बताया संस्कार परिवार देहरादून ने आज हरिद्वार महाकुंभ के सेवा कार्यों को विश्राम देते हुवे आज ‘गिलहरी सेवा केंद्रÓ गिलहरी की रामसेतु निर्माण में सेवा भावना से प्रेरित होकर लिया है। इस सेवा केंद्र को संस्कार निकेतन गेमविला हॉस्टल चूना भट्टा रायपुर रोड देहरादून से संचालित किया जाएगा।
योग के माध्यम से सकारात्मक विचारों के संचार के साथ-साथ, कोविड-19 के उपचार में प्रभावी योग और प्राणायाम का ऑनलाइन नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, दो दर्जन के लगभग योगाचार्य, आयुर्वेद, एलोपैथी, होम्योपैथी, मनोचिकित्सक, आन लाइन निशुल्क परामर्श देंगे। बृहद टीकाकरण अभियान में सहयोग के साथ साथ, प्रशासन और जनता में समन्वय का भी प्रयास किया जाएगा। अध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने बताया गिलहरी सेवा केंद्र एक-दो दिन में अपनी सेवाएं आरंभ कर देगा। आज के कार्यक्रम में पंडित कमल किशोर जोशी, पंडित जनार्दन नौटियाल, पंडित हितेश पंत, योगाचार्य नीरज डोभाल, एडवोकेट तनुज जोशी, वैभव जोशी, अर्जुन शर्मा, संतोष ढ़ौडिय़ाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY