उत्तरकाशी। जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती कोविड मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये हिमालय प्लांट बैक एवं श्याम स्मृति वन एवं जन कल्याण समिति यूनिट ने निशुल्क गिलोय देने का बीड़ा उठाया है। जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के मुख्य अधीक्षक डॉ. एस. डी. सकलानी ने बताया कि गिलोय रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने के अभूत गुण हैं। उन्होंने हिमालय प्लांट बैक एवं श्याम स्मृति वन एवं जन कल्याण समिति की इस कि इस कार्य के लिए सहाना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान हिमालय प्लांट बैक के शिक्षक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल व श्याम स्मृति वन एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल के इस प्रयास एवं ने बताया कि हिमालय प्लांट बैंक की टीम द्वारा यह कार्य पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी साप्ताहिक रूप से अनवरत जारी रहेगा। ने बताया कि ंकोरोना वायरस की दूसरी लहर जनपद उत्तरकाशी में आ चुकी है। और मामले तेजी से बढ़ रह है। ऐसे में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में गिलोय (टीनोस्पोरा कॉर्डिफोलिया) अहम भूमिका निभाता है। भर्ती मरीजों एवं अन्य लोगों को गिलोय उपलब्ध पपकरायी जायेगी। वार रूम में गिलोय वितरण में पवन सेमवाल, शाकिर खान व फस्र्ट एड लेक्चरर जुगल किशोर आदि ने सहयोग किया।