वार्ड की समस्याओं को हल करने पर दिया जोर

0
94

देहरादून(नगर संवाददाता)। उत्तराखंड प्रभारी देवेन्द्र यादव के आदेशानुसार राजपुर विधानसभा में आज वार्डों की बैठक ली गयी। इस अवसर पर बैठक में वार्डों की समस्याओं को हल करने पर जोर दिया गया। बैठक में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि वार्डों की समस्याओं का हल करना ही हमारी प्राथमिकता रहेगी जिस तरह वार्डों मे स्मार्ट सिटी कार्य से गड्ढे हो गए और आय दिन एक्सीडेंट की समस्या बढ़ती जा रही है तथा सरकार द्वारा इन्हें ठीक नहीं किया जा रहा उसके लिए हमने पूर्व में भी कई बार ज्ञापन सौंपे हैं और आगे आंदोलन किया जायेगा तथा इसके साथ ही वार्डों में विकास कार्य को लेकर विशेष प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना की गंभीरता तथा कोरोना मे बढ़ते मृत्युदर को देखते हुए वार्डों में सुरक्षा का इन्तेजाम किया जाएगा। इस अवसर पर राजपुर विधानसभा प्रभारी जगदीश धीमान ने कहा कि वार्डों की रुकी हुई योजनाओं को लेकर सरकार से मांग की जाएगी मांग पूरी ना होने पर आंदोलन किया जायेगा तथा जनता की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि वार्डों मे रुके हुए विकास कार्यों पर भी खासा ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से राजपुर विधानसभा प्रभारी जगदीश धीमान, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा,पार्षद अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, सविता सोनकर, कैलाश अग्रवाल, राजेन्द्र ममगांई, अनिल क्षेत्री, आशीष रातूडी, सुभाष जुयाल, रामा कपूर, सोभा गुसाईं, मीना, राधा सेमवाल, रवि शर्मा, गोपाल किसन, निर्मला, नरेंद्र प्रकाश, रमेश एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY