ईष्ट देव भद्राज देवता ने किया यमुना जी में स्नान

0
92

नैनबाग(शिवांश कुंवर)। टिहरी गढ़वाल जौनपुर नैनबाग में इष्ट देव डोली जयद्वार यमुना नदी में स्नान के लिए आई, और सभी श्रद्धालु भक्तजनों ने यमुना जी में स्नान किया, आस्था श्रद्धा के साथ क्षेत्रवासी भद्राज देवता डोली दर्शन के लिए पहुंचे, पारंपरिक के देव गाने के साथ सभी श्रद्धालु झूमे, भद्राज की डोली कुछ विशेष अवसरों में अपने मूल स्थान से बहार आती है, और सभी क्षेत्रवासी श्रद्धालु भक्तजन भद्राज जी के दर्शन कर सौभाग्य प्राप्त करते हैं। इस बिच मन्दिर समिति अध्यक्ष जोत सिंह रावत, दिनेश तोमर सचिव,नारायण सिंह राणा, शरण पंवार, जबर सिंह पंवार(पुजारी) वीरेंद्र बिजलवान (पुजारी) जगत राणा, सरदार सिंह राणा, सोबत सिंह कैंतूरा, नरेंद्र पवार,नंदवीर पंवार,प्रदीप पंवार, मनोज पंवार, अर्जून कुंवर, गोपाल कैंतूरा, रोशन कुंवर, शैलेंद्र कैंतूरा, गोविंद रफ्तार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY