देहरादून(प्रमुख संवाददाता)। शहर में स्मार्ट सिटी के तहत जगह-जगह इलैक्ट्रिक बोर्ड पर काफी संदेश प्रसारित हो रहे हैं लेकिन मौजूदा दौर में इन संदेशों का कोई मतलब नहीं रह गया है ऐसे में शासन को आगे आकर इन सभी बोर्डों पर लगातार यह संदेश प्रसारित करना चाहिए कि शहर के किस-किस प्राईवेट अस्पताल व सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीज के लिए आईसीयू बैड मौजूद हैं जिससे कि मौजूदा समय में अपने मरीजों के लिए दर-दर भटक रहे परिवार के लोगों को संकट का दंश न झेलना पडे। मौजूदा समय में सरकार के पास यह बोर्ड एक अच्छा विकल्प है जिससे कि हर इंसान इस बोर्ड को देखे कि शहर में कहां-कहां कोरोना मरीजों के लिए बैड उपलब्ध है जिससे वह सीधा उसी अस्पताल में जाकर अपने मरीज को जीवनदान दिला सकें।