हेमकुंड साहिब को पांचवा धाम घोषित करें राज्य सरकार

0
133

संवाददाता
देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा उत्तराखंड का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग के नेतृत्व में पंजाबी समाज के प्रमुख उत्सव बैसाखी के शुभ अवसर पर मा व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिला और सुख समृद्धि और विकास के प्रतीक बैसाखी पर्व पर उन्हें शुभकामनाएं देकर उत्तराखंड की सुख संमृद्धि एवं विकास की मंगलकामनाएं प्रेषित की। श्री हेमकुंड साहिब को राज्य का पांचवा धाम घोषित किये जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर एक मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को दिया गया जिसमें राजधानी देहरादून में पंजाबी सामुदायिक केंद व भवन हेतु 5 बीघा जमीन आवंटित करने की मांग की गई साथ ही लोहड़ी और बैसाखी पर्वों को राज्य सरकार के वार्षिक कैलेंडर में शामिल कर राज्य पर्व घोषित करते हुए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। श्री हेमकुंड साहिब को उत्तराखंड राज्यं का पांचवां धाम घोषित करने की भी मांग रखी गयी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को बैसाखी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पंजाबी समाज के उत्तराखंड राज्य के विकास में योगदान की प्रशंसा करते हुए आश्वस्त किया कि उनके सम्मुख रखे गए मांग पत्र के विषयों पर सम्बंधित विभागों से चर्चा कर शीघ्र ही कार्यवाही कर उपमा को सूचित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी सुभाष कोहली, प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार गुरदीप सहोता, गोपाल पुरी, सीमा डोरा, मेजर सिंह, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मैसोनी, महानगर अध्यक्ष पी एस कोचर, महामंत्री गोविंद मोहन ,महिला इकाई अध्यक्ष कोमल वोहरा, महानगर बरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश कपूर, जसबीर बग्गाी ,प्रेमनगर इकाई अध्यक्ष अशोक वर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY