कांग्रेसजनों ने किया बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्र्यापण

0
217

भरत की आजादी में संविधान निर्माता का अहम योगदान
नगर संवाददाता
देहरादून। भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने सभी देश वासियों को को शुभकामनायें दी और डॉ. भीमराव अम्बेडकर को नमन किया और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक बहू प्रतिभावान व्यक्ति थे जो कि एक सफल राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, प्रोफेसर एवं समाज सुधारक थे! उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू प्रांत में हुआ था। ब्रिटिश शासन के दौरान उन्होंने भारत की आजादी में अपना योगदान देने हेतु जोर शोर से स्वतंत्रता की लड़ाई में प्रचार प्रसार का कार्य जनता के राजनीतिक अधिकारों की आवाज उठाने एवं दलित वर्ग का समाज में हो रहे शोषण व भेदभाव से मुक्ति दिलाने में प्रमुख योगदान दिया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द्र शर्मा ने कहा कि पहले इंदिरा कॉलोनी में डॉ. भीम राव अम्बेडकर की टेली फिल्म दिखाई गयी तथा तत्पश्चात घंटाघर स्थित डॉ. भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया इसके उपरांत डी.एल रोड आर्य नगर पर डॉ. भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया तथा अंत में कंवली रोड में प्रसाद वितरण कर अम्बेडकर जयंती को सफल बनाया। इस अवसर पर पार्षद देविका रानी, रीता रानी, मुकेश सोनकर, अशोक कुमार, कृष्ण कांत सिंह, तरुण, संजय गौतम, हेमराज, गीता राम, बलराज, सुनील बांगा, शशांक, मक्खन लाल, मुकेश, देवेन्द्र कौर, रवि फूकेला आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY