लॉक डाउन का समय अब दस बजे रात्रि की जगह साढे दस बजे रात्रि हुआ

0
111

देहरादून (संवाददाता)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लॉक डाउन की समयावधि आधा घंटा बडा दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस माह चैत्र नवरात्र, बैशाखी पर्व व रमजान का पवित्र महीना है साथ ही हिन्दू सनातन परम्पराओं के अनुसार विगत दिवस से शादी-विवाह भी प्रारम्भ हो जाते हैं इन सब बातों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि रात्रिकाल के कर्फ्यू में समय अब 10 बजे के स्थान पर साढे दस किया जाय ताकि आम नागरिक को परेशानी का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि वे जहां भी भीड़-भाड़ में जाएं मास्क जरूर लगाएं साथ ही पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें क्योंकि हमारी जिंदगी हमारे अपने हाथों में है। कोविड काल देखते हुए जरूरी है कि हम हाथ मिलाकर नहीं बल्कि हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन करें। पैर छूने की परम्पराओं का आदर हो लेकिन पैर छूने के स्थान पर बुजुर्गों का हाथ जोड़कर थोड़ा झुककर वंदन करें इस से आपको भी भरपूर आशीर्वाद मिलेगा और कोविड काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होगा।

LEAVE A REPLY