हरिद्वार। आज हरिद्वार महाकुम्भ का सोमती अमावस्या पर द्वितीय शाही स्नान में सभी तेरह आखड़ों ने बारी बारी स्नान हरकीपैडी, ब्रह्मकुंड पर किया।
इस बार तेरह अखाड़ो में सबसे पहले निरंजनी अखाड़े ने आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी के नेतृत्व में किया गया। सुबह थी 9ः35 पर अखाड़े के साधु हरकीपैडी पहुँचे। मां गंगा जी की पूजा व आने निशान व देवता को स्नान कराते ही सभी सन्यासी गंगा में कूद पड़े। पूरे जोश व उत्साह के साथ कुम्भ के माहौल में रहे साधुओ ने अपने भक्तों के के साथ गंगा व शिव के जयकारे लगाते हुए स्नान किया। सुबह सी आम जन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र हरकीपैडी पर साधुओं के लिए सन्नाटा कर दिया गया। किसी भी आम जन को नही नहाने दिया गया। आखड़ों ने ही हरकीपैडी पर स्नान किया तथा आम श्रद्धालुओं को प्रशासन ने अन्य घाटों पर स्नान कराने में सफलता हासिल की। मेला प्रशासन व पुलिस के आला अफसर हरकीपैडी से पूरे क्षेत्र पर नजर बनाए हुए थे। अपने हांथो में बाबाओं ने त्रिशूल,भालें व गदा लिए गंगा स्नान किया। मिडियानके जमावड़े को देख कर उत्साहित सन्तों ने खूब फोटों भी खिंचवाये।