भवन कर वापसी का आदेश वापसी को कांग्रेसियों ने घेरा नगर निगम

0
171

देहरादून(नगर संवाददाता)। दून महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज नगर निगम क्षेत्र मे बढे हुए भवन कर एवं कमर्शियल कर को लेकर दून नगर निगम का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और धरना दिया और भवन कर जमा करने के आदेश वापस लिये जाने की मांग की। यहां महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर निगम में इकटठा हुए और वहां पर भवन कर जमा करने के आदेश को वापस लिये जाने की मांग को लेकर नगर निगम का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस अवसर पर प्रदर्शन के साथ नगर निगम आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा कि 2०18 में भाजपा सरकार द्वारा नगर निगम देहरादून में 4० नये वार्डो को शामिल किया गया था जो कि पहले ग्रामसभायें थी तब ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामसभाओं को नगर निगम में शामिल करने का विरोध किया गया था।
उन्होंने कहा कि परन्तु उस समय भाजपा सरकार द्वारा जनता को यह आष्वासन दिया गया था कि 1० वर्षो तक नवगठित वार्डो से किसी भी प्रकार का कर नही लिया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2००4 से 2०14 तक नये वार्डो से कर नही लिया गया है और भाजपा के नगर निगम चुनाव घोषणा पत्र में भी 1० वर्ष तक कोई कर न लगाने की घोषणा की गई थी। परन्तु इस वर्ष 2०21 में 4० बढे हुए वार्डो की जनता को नगर निगम द्वारा नोटिस दिये जा रहे हैं कि पिछले दो वर्षो का कर शीघ्र जमा करा दें तथा ऐसा न करने की स्थिति मे चार गुना कर की वसूली की जायेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम के इस तुगलकी फरमान से नगर निगम क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के नये वार्डो में सभी कर्मचारियों को बराबर कार्य आंवटित किये जाने चाहिए। उन्होंने मांग की कि स्थानीय जनता से जबरन कर वसूली के आदेष तत्काल वापस लिये जांय तथा नगर निगम से जुडे नये वार्डों में अगले 1० वर्ष तक भवन कर में छूट का प्रावधान किया जाय।
इस अवसर पर धरने व प्रदेर्शन में पूर्व विधायक राजकुमार, डॉ. आर पी रतूडी, डा. विजेन्द्र पाल, कोमल बोरा, सविता सोनकर, सुमित्रा ध्यानी, रीता रानी, अमृता कौशल, दीप बोरा, गोरव चौधरी, डॉ० प्रतिमा सिंह, पार्षद अमित भंडारी, रमेश कुमार मंगू, अनिल उनियाल राजेश परमार, मोहन गुरूगं, सागर लामा, अर्जुन सोनकर, महेन्द्र रावत, इलियास अंसारी, मामचन्द, निखिल कुमार, जाहिद अंसारी, राजेष मल्ल, रमेश बुटोला रम्मू, राहुल रोबिन पंवार, मोहित शर्मा, गणेश डण्डरियाल, अनुप कपूर, प्रियांश छाबडा, सुनिल बांगा, शेखर कपूर, नागेश रतूडी, आषु रतूडी, जितेन्द्र बडथवाल, सूरत सिंह नेगी, कमरखान ताबी, जगदीष धीमान, प्रकाश जोशी, सुभाष धस्माना, नौशाद, अनुराग गुप्ता, संगीता गुप्ता, सागर बिष्ट, राहुल खरोला, मुकेश सोनकर, विकास नेगी, सोम प्रकाश बाल्मीकि, धन बहादुर, रामकुमार, अनिल राणा, शेखर कपूर, सर्वानन्द भारद्वाज विरेन्द्र नेगी, गौतम सिद्धार्थ वर्मा, रघुवीर सिंह राणा, केशर चमोली, निलेश उपाध्याय प्रमोद कपरवाण शास्त्री, विकास पाल, गुलशन आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।

LEAVE A REPLY