देहरादून(नगर संवाददाता)।उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने राज्य के युवाओं के साथ धोखेबाजी की है,जिस युवा ने 2०17 में खुल कर भाजपा का समर्थन कर उसे प्रचंड बहुमत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई उसी भाजपा सरकार ने सत्ता में आसीन होने के बाद सबसे ज्यादा उपेक्षा युवाओं की है और उन्हें ठगने का काम किया है।
यहां यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कालिंदी एनक्लेव में महानगर युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कही। धस्माना ने कहा कि बीते चार सालों में राज्य के युवाओं की आंखें सरकारी विज्ञप्ति देखने को तरस गयी रोजगार के लिए किन्तु पुलिस, वन, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई सहित तमाम विभागों में खाली पड़े हजारों पदों पर सरकार ने भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कि जिसके कारण आज उत्तराखंड 26 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ देश में पहले पायदान पर पहुंच गया है।
धस्माना ने कहा कि अब राज्य के हर वर्ग का भरोसा बीजेपी सरकार से उठ गया है और विशेष तौर पर युवा तो पूरी तरह से भाजपा से निराश हो चुका है। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस 2०22 में उत्तराखंड में फिर सरकार बनाएगी और इस बार सरकार में आने पर युवा बेरोजगारों के रोजगार के लिए दीर्घकालीन योजना तैयार करेगी। इस अवसर पर महानगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम सोनकर ने 6० युवाओं को युवा कांग्रेस की सदस्यता दी व अनेक नौजवानों को युवा कांग्रेस में जिम्मेदारी भी दी। इस अवसर पर अनेक युवा शामिल थे।