देहरादून(संवाददाता)। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने मिलावटखोरों के खिलाफ बडा ऑपरेशन चलाने का खुला संदेश दिया है और साफ कहा है कि बोर्डरों पर मिलावटखोरों के खिलाफ पैनी नजर रखी जाये और कोई भी मिलावटखोर राज्य के अन्दर अपने मनसूबों में कामयाब न हो पाये। मुख्यमंत्री के विजन को धरातल पर उतारने के लिए जनपद के पुलिस कप्तान ने मिलावटखोरों के खिलाफ एक बडा गोपनीय ऑपरेशन शुरू किया और जैसे ही उन्हें मिलावटखोरों के बारे में एक गोपनीय सूचना मिली तो उन्होंने एसओजी प्रभारी को टीम के साथ मिलावटखोरों का साम्राज्य नेस्तनाबूत करने के लिए उन्हें मैदान मे उतारा। पुलिस कप्तान के सख्त रूख के चलते एसओजी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मिलावटखोरों के गैंग को बडे नाटकीय ढंग से दबोचा और उसके बाद जब उन पर सख्ती की गई तो उनके द्वारा नकली पनीर की फैक्ट्री से लेकर पूरे नेटवर्क की सारी हकीकत सामने आने के बाद देहरादून से लेकर सहारनपुर तक नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री के खेल को बेनकाब कर दिया। सहारनपुर के मंडलायुक्त फूड, असिस्टटेंट फूड, एसडीएम, एफएसओ की टीम ने एसओजी की टीम के साथ मिलावटखोरों के खिलाफ बडी कार्यवाही अमल मे लाकर यह साफ कर दिया कि मिलावटखोरों को किसी भी सूरत मे बक्शा नहीं जायेगा।
राजधानी के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने सहारनपुर के मंडलायुक्त फूड और असिस्टटेंट फूड को जानकारी दी थी कि सहारनपुर के कसमपुर गांव में नकली पनीर की फैक्ट्री चल रही है। पुलिस कप्तान अजय सिंह के मिले टिप्स के बाद सहारनपुर के आला अफसरों ने देहरादून एसओजी टीम के प्रभारी मुकेश त्यागी के साथ मिलकर नकली पनीर की फैक्ट्री पर दबिश देकर वहां बनाये जा रहे नकली पनीर के सारे खेल को बेनकाब करके रख दिया। वहंा के अफसरों ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून के पुलिस कप्तान की ओर से एक इनपुट मिला था कि काशीपुर माजरा पाटली मे एक फैक्ट्री जंगलों में चल रही है जिसमें नकली पनीर बनाया जा रहा है। सहारनपुर के आला अफसरों ने जंगल मे बनी फैक्ट्री पर दबिश दी तो वहां नकली पनीर का बडा जमावडा देखकर वह दंग रह गये थे जिसके बाद वहां के प्रशासन ने फैक्ट्री को सील किया। कुल मिलाकर कहा जाये तो राजधानी के पुलिस कप्तान अजय सिंह जहां अपराधियों की नाक में नकेल डाल रहे हैं वहीं चारधाम यात्रा मार्ग पर मिलावटखोरों पर भी उन्होंने अपनी रडार लगा रखी है। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने सख्त अंदाज में ऐलान कर रखा है कि चारधाम यात्रा मार्गों पर अगर किसी ने भी मिलावटखोरी करने का दुसाहस किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।
ऋषिकेश से चारधाम यात्रा का शुभारंभ होना है और उसी के चलते पुलिस कप्तान ने चप्पे-चप्पे पर अपने नेटवर्क को अलर्ट किया हुआ है कि अगर कहीं भी मिलावटखोरों के बारे में कोई गोपनीय जानकारी मिलती है तो उन्हें इसकी सूचना दें। बताया जा रहा है कि पुलिस कप्तान को दो दिन पहले एक गुप्त सूचना मिली थी कि राजधानी में नकली पनीर की एंट्री हो रही है जिसके बाद पुलिस कप्तान अजय सिंह ने नकली पनीर को दून लाने वाले मिलावटखोरों के गैंग को दबोचने के लिए एसओजी प्रभारी मुकेश त्यागी व उनकी टीम को इस गोपनीय सूचना पर काम करने के लिए मैदान मे उतारा था और उसी के चलते देहरादून से लेकर सहारनपुर तक मिलावटखोरों के एक बडे गैंग के नेटवर्क को पुलिस कप्तान और सहारनपुर के प्रशासन ने संयुक्त रूप से ध्वस्त कर दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा मार्ग पर मिलावटखोरों पर बडी रडार लगाये हुये हैं और उसी के चलते यात्रा आरंभ होने से पूर्व मिलावटखोरों के एक बडे गैंग का नेस्तनाबूत होना यह बता रहा है कि मिलावटखोरों को यह इल्म होने लगा है कि अब उत्तराखण्ड के अन्दर उनका मिलावटखोरी का काला कारोबार नहीं चल पायेगा।