मॉकड्रिल कर परखा चारधाम यात्रा की तैयारियों को

0
24

देहरादून(संवाददाता)। सनातन धर्म बन्नू इण्टर कॉलेज तथा पुलिस लाईन रेसकोर्स में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन के आदेशानुसार प्रशासन द्वारा आज सुबह मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसके सफल संचालन के लिए राहत एवं बचाव एवं अन्य कार्यों के लिए नागरिक सुरक्षा के तीस प्रशिक्षित वार्डन्स को सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल हेतु प्रतिभाग करने के लिए अपेक्षा की गयी थी। इस अवसर पर मॉक ड्रिल में बन्नू इण्टर कॉलेज में भूकम्प की सूचना पर सिविल डिफेन्स व अन्य विभागों द्वारा संयुक्त अभ्यास किया गया। आपदा में गम्भीर रूप से घायल लोगों को कोरोनेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तथा साधारण चोटिल व अन्य घायलों को फस्र्ट एड का उपचार दिलाया गया। इस अवसर पर उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा श्यामेन्द्र कुमार साहू की देख-रेख में वार्डन्स द्वारा आपदा एवं बचाव तथा अन्य राहत कार्यों को सफलता पूर्वक सम्पादित किया।
इस दौरान मॉकड्रिल में कार्यालय के स्टाफ राजेश कुमार सोनकर, रमेश चन्द्र शर्मा, अब्दुल हमीद, प्रवीन कुमार भारद्वाज, हरीश कुमार तथा अवैतनिक सम्मानित वार्डन्स डॉक्टर सूर्य प्रकाश भट्ट, श्री लोकेश गर्ग, मुशीर अंजुम, विमला शर्मा, अजय गोयल, ममता नागर, सर्वेश कुमार, नितिन कुमार, रामकुमार, विजेन्द्र, मीना शर्मा, कुलदीप, आभा शर्मा, मनोज कुमार पटेल, मंजू नागर, शिव कुमार आदि वार्डन्स निष्काम एवं नि:स्वार्थ भाव से बिना किसी वेतन भत्ते की अपेक्षा करते हुए नि:शुल्क प्रशासन के पूर्ण सहयोग के लिए उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY