प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड में हुये निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री ने जिस आक्रामकता के साथ प्रचार-प्रसार की कमान संभाली थी और राज्यभर में उन्होंने ताबडतोड जनसभायें और रोड-शो किये थे उसे देखकर साफ नजर आ गया था कि राज्य के अन्दर इन चुनाव में कमल खिलता हुआ नजर आयेगा। मुख्यमंत्री ने भी साफ संदेश दिया था कि इन चुनाव में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और उसके बाद राज्य के विकास में वह एक नया अध्याय लिखने के लिए खुद आगे बढेंगे। उत्तराखण्ड के निकाय चुनाव में जो नतीजे सामने आ रहे हैं उसे देखकर मुख्यमंत्री खूब गदगद नजर आ रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि इन चुनाव में भाजपा के पक्ष में शानदार नतीजे आयेंगे। वहीं कई जनपदों में जिस तरह से भाजपा के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पडा है उसे देखकर राज्य के अन्दर एक बहस चल उठी है कि आखिर एक अकेला सीएम क्या-क्या करता…। हालांकि निगम के जो चुनाव नतीजों का रूझान भाजपा के पक्ष मे जाता हुआ दिखाई दे रहा है उससे साफ नजर आ रहा है कि निकाय चुनाव की जीत का ताज मुख्यमंत्री के सर पर ही सजेगा और राज्य के अन्दर ट्रिपल इंजन की सरकार की चाबी धामी के हाथों में होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी राज्य के अन्दर एक बडे स्टार प्रचारक के रूप में सामने आये जब निकाय चुनाव का डंका बजा था। भाजपा के स्टार प्रचारकों का जनसभाओं में कोई जलजला देखने को नहीं मिला था जिससे यह साफ नजर आ रहा था कि उत्तराखण्ड के अन्दर नीरस दिखाई दे रहे चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ही एक बडी जान फूंकी थी। मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों में जनसभायें कर यह संदेश दिया था कि आम जनमानस भाजपा प्रत्याशी को भले ही अपना वोट दे रहा है लेकिन उसके बाद उनके इलाके को सजाने और संवारने का काम वह खुद करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी इन दिनों दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार की कमान संभाले हुये हैं। आज जब निकाय चुनाव का परिणाम आने का दौर शुरू हुआ तो मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि हर राज्य में डबल इंजन की सरकारों को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है और उत्तराखण्ड के अन्दर हुये निकाय चुनाव में जनता ने कमल खिलाने के लिए अपना मतदान किया है और उन्होंने यह साफ कहा कि इन चुनाव में शानदार नतीजे सामने आयेंगे और उत्तराखण्ड के अन्दर डबल इंजन सरकार बनेगी।
उत्तराखण्ड की निगमों में हुये मेयर के चुनाव में भाजपा का परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है और हर तरफ भाजपा प्रत्याशी अपने विरोधी प्रत्याशी से काफी बढत लिये हुये हैं जिससे भाजपा नेताओं के चेहरे जरूर खिलखिला रहे हैं लेकिन जिन जनपदों में भाजपा के बडे नेताओं के इलाकों में भाजपा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पडा है उससे उनकी राजनीतिक विरासत पर आने वाले समय में एक बडा ग्रहण लगने की आशंकायें भी प्रबल होती हुई दिखाई दे रही हैं? सवाल खडा हो रहा है कि आखिरकार भाजपा के कुछ कद्दावर नेता कैसे आम जनमानस के बीच में अपना राजनीतिक रूतबा धडाम कर चुके हैं जिसके चलते उनके इलाकों में भाजपा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पडा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस चुनावी रण में अकेले ही मोर्चा लेते हुए दिखाई दिये थे जिसके बाद से ही पार्टी प्रत्याशियों के मन मे एक उमंग थी कि वह जीत के द्वार पर खडे होंगे। मौजूदा मतगणना में रूडकी में भाजपा का मेयर शाम तक बढत बनाये हुये था तो वहीं ऋषिकेश, देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, रूद्रपुर, कोटद्वार, अल्मोडा में भाजपा प्रत्याशी काफी बढत बनाकर चल रहे थे सबसे ज्यादा दिलचस्पी देहरादून शहर के मेयर और ऋषिकेश मे नगर पालिका अध्यक्ष के उम्मीदवारों को लेकर बनी हुई है जहां भाजपा के दोनो प्रत्याशी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस चुनाव में मेयर बनने का सपना देखने वाले आम आदमी पार्टी के रविन्द्र सिंह आनंद अपनी जमानत बचा पायेंगे या नहीं यह तो अभी एक बडा सवाल खडा है लेकिन जिस तरह से मतगणना में आम आदमी पार्टी के मत दिखाई दे रहे हैं उससे उनकी जमानत बचना मुश्किल नजर आ रहा है? मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का जो संकल्प लिया था वह संकल्प धरातल पर सच होता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी चुनाव परिणाम का पूरा लेखा जोखा देर रात तक आने की उम्मीद है लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूर्ण विश्वास है कि निकाय चुनाव में चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में खिलखिलायेंगे।