बुजुर्गों ने भी किया अपने मतदान का प्रयोग

0
11

देहरादून(संवाददाता)। निकाय चुनाव के लिए मतदान को लेकर 92 वर्षीय व्यक्ति अन्सुया प्रसाद घिल्डियाल मतदान स्थल सेंट एनीज स्कूल नेहरू कॉलोनी पहुंचे और अपना मतदान किया और वहीं दूसरी ओर बुजुर्गों में भी मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया।
यहां इस दौरान जहां 8० वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए घर घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान करने की चुनाव आयोग ने इस बार सुविधा प्रदान की और इस दौरान उनमें काफी उत्साह दिखाई दिया और आज 8० वर्ष कम उम्र बुजुर्गों में भी काफी जोश देखने को मिला। उन्होंने मतदान करने में उत्साह दिखाया और पोलिंग बूथों की ओर रूख किया। उनकी जीवटता देख उनके पड़ोसियों और परिवार जनों ने उन्हें पोलिंग बूथ तक पहुंचाने में कोई कोताही नहीं बरती।
इस दौरान मतदान केंद्रों पर पहुंचे और वोट दिया। इस दौरान कई मतदान केन्द्रों पर 8० वर्ष से कम उम्र के बुजुर्गों ने अपने परिजनों के साथ मतदान किया और इस अवसर पर बुजुर्गों ने बताया कि वह लगातार वोट डालने आते हैं, लेकिन इस बार वोटरों में कुछ ज्यादा ही उत्साह देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि मतदान करने से उनमें उत्साह है। वहीं दूसरी ओर मियांवाला मतदान केन्द्र में 88 वर्षीय वि़द्या बंदूनी पहुंची और उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया और वहीं राजकीय इंटर कॉलेज नथुवावाला मतदान केन्द्र में 72 वर्षीय शैला सकलानी ने में वोट डाला और बाद में अपने परिजन का इंतजार किया और वहीं मतदान के लिए बुजुर्ग भी काफी उत्साहित दिखाई दिये।

LEAVE A REPLY