मेरी गारंटी अतोल के जनता से किए हर वायदों को करूंगा पूरा

0
10

उत्तरकाशी(संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नगर पालिका बड़कोट से जुड़े हर वायदे पार्टी प्रत्याशी अतोल रावत के नहीं सब मेरे वायदे हैं। आप अतोल रावत को अपना आशीर्वाद वोट के रूप में दो मैं गारंटी देता हूं कि हर समस्या का समाधान करूंगा। इधर, मुख्यमंत्री धामी ने साफ संदेश दिया कि हम विकल्परहित संकल्प के साथ आगे बढ़ते हैं। ऐसे में विकास का रोडा अटकाने वालों को जनता करारा जवाब देगी।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद बड़कोट में भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अतोल सिंह रावत के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़कोट में विशाल रोड शो और जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने शहर के विकास को लेकर पार्टी प्रत्याशी अतोल रावत के द्वारा जनता से किए गए हर वायदे और संकल्पपत्र में जो बातें कहीं गई, उन सब को मैं गारंटी के साथ पूरा करूंगा। उन्होंने बड़कोट शहर में पेयजल समस्याओं के निदान का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों पर हमला करते हुए कहा कि विकास में रोड़ा अटकाने वालों को हम विकल्परहित संकल्प से जवाब देंगे। मुख्यमंत्री ने इशारों में कहा कि ऐसी गलती मत करना कि कोई दूसरी पार्टी का प्रत्याशी जीत गया और विकास की रफ्तार थम गई। उन्होंने बड़कोट प्रत्याशी अतोल रावत,पुरोला के प्रत्याशी प्यारे लाल हिमानी, नौगांव प्रत्याशी विजय कुमार,को भारी मतों से विजय कर विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जिताने की अपील की है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भाजपा ने सोच-समझकर ही टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि अतोल रावत लंबे समय से बड़कोट में जनता के मुद्दों और विकास के लिए संघर्षरत है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की यूसीसी की नियमावली को हरी झंडी दे दी प्रदेश में जल्द ही कॉमन सिविल कोड लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि के एक कोने से दूसरे कोने तक एक कानून होगा जिससे धर्मांतरण रूकेगा। उत्तराखंड में हो रहे डेमोग्राफिक बदलाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और राज्य सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि राज्य में लव जिहाद, लैंड जिहाद, ओर थूक जिहाद जैसी मानसिकता के लोगों को लिए जगह नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नकल माफियाओं का जो मकड़ जाल था उसको ध्वस्त करने के लिए हमारी सरकार ने कठोर कानून बनाया और 1०० से अधिक में नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है । उन्होंने कहा येही वजह रही कि आज हर गरीब का बेटा को बिना रिश्वत के नौकरी मिल रही है।
इस दौरान बड़कोट पालिकाध्यक्ष के भाजपा प्रत्याशी अतोल रावत ने मुख्य मंत्री धामी और भाजपा संगठन का आभार प्रकट करते हुए नगर की जनता से अपना अमूल्य वोट आशीर्वाद के रूप में देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पीछले महिनों बड़कोट शहर में पानी की समस्या हुई थी तो लोगों ने आन्दोलन शुरू किया था। हमारे पार्टी संगठन ने मुख्यमंत्री से मिलकर तात्कालिक व्यवस्था के लिए योजना स्वीकृत करवाई और आगे भी दीर्घकालिक योजना की भी मांग उठाई है। इस मौके पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा,नगरपालिका चुनाव प्रभारी सत्ये सिंह राणा, पूर्व विधायक मालचंद , ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं चुनाव संयोजक चंडी प्रसाद बेलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष जगत सिंह चौहान, हरीमोहन, मीनाक्षी , कृष्णा राणा , सुलोचना गौड़, भारत रावत जयवीर ज्याडा, गजेन्द्र राणा, पवन नौटियाल, मुकेश टम्टा, विनोद राणा, प्रवीन असवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे है।

LEAVE A REPLY