वाहन चोर गैंग सलाखों के पीछे

0
23

देहरादून(संवाददाता)। शहर में हो रही दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस कप्तान ने शहर कोतवाल और एसओजी की टीम को मैदान में उतारा और इस टीम ने वाहन चोर गैंग को दबोचने के लिए अपनी सुरागरसी तेज की तो पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर शातिर वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को दबोच लिया। पकडे गये वाहन चोर अंतर्राज्यीय चोर हैं और उनके कब्जे से पुलिस ने नौ दुपहिया वाहन बरामद किये हैं तथा पता लगाया जा रहा है कि वह कहां-कहां चोरी की वारदातों को अंजाम देते आये हैं। पकडे गये वाहन चोर उत्तर प्रदेश बिजनौर के रहने वाले हैं जो शातिराना अंदाज में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी को टीम के साथ चोर गैंग को पकडने के लिए लगाया और इस टीम में एसओजी के लोगों को भी शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि यह टीम चोर गैंग की तलाश में जुटी हुई थी और उन्हें बडी कामयाबी मिली जिसके चलते अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैग के तीन सदस्य गिरफ्तार किये गये। कप्तान ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में टीम बनाकर चोर गैंग को तलाशने का ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एसओजी देहरादून की सहायता से वाहन चोर आसिफ, वसीम, एवं अबरार को त्यागी रोड से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से देहरादून सिटी से चुराये गए छोटे बड़े कुल नौ वाहन बरामद किये गये। पुलिस कप्तान ने बताया कि गैंग के द्वारा पूछताछ में बताया कि आसिफ अकेले ही ट्रेन में आया करता था तथा रात्रि में मास्टर की के द्वारा सड़कों पर खड़े वाहनों में चाबी लग जाती थी तो वाहनों को लेकर रेलवे स्टेशन के सामने खंडहर में या अन्य सुनसान स्थान पर छुपा कर खड़ा कर देता था उन वाहनों को अपने साथी वसीम एवं अबरार की मदद से अबरार को बेचता था और अबरार जो की कबाड़ी का काम करता है। कप्तान ने बताया कि कबाडी गाडिय़ों को काटकर कबाड़ में बेच देता था या चलते फिरते व्यक्तियों को बेच दिया करते था। जिनके द्वारा पूछताछ में कुछ वाहनों को काटकर कबाड़ी में बेचा जाना बताया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर रेलवे स्टेशन के सामने पानी की टंकी के पास खंडहर से पांच दो पहिया वाहन एवं चुराए गए छोटे हाथी में भरकर ले जाए जा रहे ०3 दो पहिया वाहनों को बरामद किया गया है जिनमें से चार वाहनों के विरुद्ध कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत है पांच वाहनों के संबंध में जनपद के अन्य थानो से संपर्क कर जानकारी की जा रही है। गैंग के सदस्यों का अपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पकडे गये गैंग के सदस्य आसिफ निवासी चक महमूद सानी थाना स्योहारा बिजनौर, वसीम निवासी ग्राम पित्थापुर मंसूर सराय थाना स्योहारा बिजनौर व अबरार निवासी ग्राम पित्थापुर मंसूर सराय थाना स्योहारा बिजनौर हैं।

LEAVE A REPLY