श्रीनगर में धामी का रोड़-शो

0
20

श्रीनगर/देहरादून(संवाददाता)। निकाय चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और मुख्यमंत्री ने पार्टी उम्मीदवारों की जीत के सफर को आसान करने के लिए खुद मोर्चा संभाल रखा है और वह पार्टी प्रत्याशियों के लिए गढवाल और कुमांऊ में रोड़-शो और जनसभायें कर आम जनमानस के मन में कमल खिलाने का बडा संदेश दे चुके हैं। आज श्रीनगर में मुख्यमंत्री के रोड़-शो में सडकों पर जिस तरह से आम जनमानस का जलजला देखने को मिला उसे देखकर भाजपा प्रत्याशी भी गदगद नजर आये और उनका साफ मानना है कि मुख्यमंत्री के रोड़-शो और उनकी जनसभा से साफ हो गया है कि आम जनमानस कमल खिलाने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने आवाम को रोड़-शो में संदेश दिया कि आप कमल खिलाओ हम श्रीनगर को गुलजार करेंगे। आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौडी से सांसद अनिल बलूनी के साथ श्रीनगर में रोड़-शो करने के लिए आगे आये और जब उनका रोड़-शो शुरू हुआ तो ठंड के इस मौसम में भी आम जनमानस का जज्बा देखते ही बनता था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रोड़-शो जहां से गुजरता जा रहा था वहां-वहां आम जनमानस का जलजला धाकड़ धामी के नारों से गूंज रहा था। रोड़-शो में हजारों लोग हाथों में भाजपा का झंडा उठाकर कमल खिलाने का संकल्प लिये आगे बढ़ रहे थे। आज रोड़-शो में मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद की कैमेस्ट्री देखते ही बनती थी और यह साफ दिखाई दे रहा था कि भाजपा एक सूत्र में बंधकर निकाय चुनाव में हर तरफ कमल खिलाने के संकल्प पर आगे बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY