विजय का नया इतिहास बनाने निकले धामी

0
32

प्रमुख संवाददाता
चम्पावत/देहरादून। निकाय चुनाव में विजय का नया इतिहास बनाने के लिए मुख्यमंत्री सड़कों पर रोड-शो करने के लिए जब निकल रहे हैं तो उनके साथ हजारों लोगों का कारवां जुडता जा रहा है और यह कारवां जनसैलाब के रूप में दिखाई दे रहा है। उत्तराखण्ड का इतिहास गवाह है कि कभी भी किसी पूर्व मुख्यमंत्री के रोड-शो या जनसभा में वो भीड़ नजर नहीं आई जो भीड़ मुख्यमंत्री के रोड-शो और जनसभाओं में देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए जिस तरह खुद आगे बढ़कर आवाम से वचन ले रहे हैं कि वह कमल खिलायेंगे तो हर तरफ से यही आवाज सुनाई दे रही है कि कमल खिलाना उनका पहला धर्म है क्योंकि उत्तराखण्ड को हिन्दुत्व राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने हर जिहाद के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया है उससे आज उत्तराखण्ड के अन्दर मुख्यमंत्री जिहाद को तेजी के साथ कुचलते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी बनबसा, चम्पावत में रोड-शो करने के लिए आगे बढ़े और उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार रेखा देवी और सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार शुरू किया तो उनके रोड-शो मे उमड़ा जनसैलाब हर तरफ धामी-धामी के नारों से गूंजने लगा। आम जनमानस में मुख्यमंत्री को लेकर जो उत्साह देखने को मिल रहा है उसे देखकर मुख्यमंत्री गदगद नजर आ रहे हैं क्योंकि आवाम साफ संदेश दे रही है कि वह कमल खिलाने के लिए तैयार हैं क्योंकि मुख्यमंत्री ने हर जनपद को सजाने-सवारने का जो संकल्प लिया हुआ है उस पर वह शत-प्रतिशत खरा उतरते जा रहे हैं। आज सुबह सर्द हवायें चल रही थी लेकिन इन सर्द हवाओं से मोर्चा लेते हुए आम जनमानस मुख्यमंत्री के रोड-शो में उनके साथ आकर जिस अंदाज में खडा हुआ उसे देखकर यह साफ नजर आ गया कि आज आम जनमानस मुख्यमंत्री की स्वच्छ और पारदर्शी राजनीति को लेकर उनका कितना बडा कायल हो रखा है। चम्पावत में विकास की एक नई उडान भरने के लिए मुख्यमंत्री ने जो संकल्प लिया हुआ है उस संकल्प को वह दिन-रात पूरा करने के एजेंडे पर आगे बढे हुए हैं और इसी के चलते मुख्यमंत्री के हर रोड-शो और जनसभाओं में आवाम साफ संदेश दे रही है कि वह राज्य के विकास के लिए कमल खिलाने को तैयार खडी है।

LEAVE A REPLY