प्रमुख संवाददाता
खटीमा/देहरादून। विधानसभा चुनाव में खटीमा के अन्दर साजिशकर्ताओं ने युवा नेता और मौजूदा मुख्यमंत्री को चुनाव हरवाकर यह सपना पाला था कि वह अब मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे लेकिन उनकी यह चाहत भाजपा हाईकमान ने रौंद कर रख दी थी और युवा नेता को ही मुख्यमंत्री का ताज पहनाकर हर उस साजिशकर्ता को यह आईना दिखा दिया था कि उत्तराखण्ड की सियासत का बादशाह तो पुष्कर ही है। खटीमा की जनता अपने फैसले पर हमेशा पछताती आ रही है लेकिन मुख्यमंत्री ने कभी भी वहां के विकास को लेकर उनके साथ कोई भेदभाव नहीं किया और आज जब वह खटीमा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के पक्ष में रोड-शो करने के लिए आगे आये तो खटीमा की जनता का जनसैलाब सड़कों पर कडकती ठंड मे उमड़ आया और सडकों पर खटीमा की जनता यह दहाडती हुई नजर आई कि देखो सत्ता का शहनशाह आया है। खटीमावासियों द्वारा मुख्यमंत्री का जो वैलकम किया गया उसे देखकर मुख्यमंत्री खूब प्रसन्न नजर आये और उन्होंने वहां की जनता को वचन दिया कि खटीमा उनकी कर्मभूमि है और वह वहां के विकास के लिए हमेशा एक नये विजन के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।
आज सुबह जब कोहरे और ठंड के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में पार्टी प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी के समर्थन में रोड-शो करने के लिए आगे आये तो देखा कि सड़कों पर हर तरफ जनता का सैलाब उमड़ा हुआ था और उनके अन्दर इतना जोश था कि उन्हें कोहरे और कडकती ठंड का कोई भय नजर नहीं आ रहा था। सड़कों पर उतरी महिलायें भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उद्घोष लगाते हुए दिखाई दे रही थी और हैरानी वाली बात है कि घरों की छतों पर महिलायें, बच्चे, युवा मुख्यमंत्री के रोड़-शो पर पुष्पवर्षा करने के लिए अपने हाथों में फूलों की थाली लेकर खडे हुये थे और वह मुख्यमंत्री को हाथ जोडकर और हाथ हिलाकर उनका जिस अंदाज में अभिवादन और स्वागत कर रहे थे उसे देखकर साफ झलक रहा था कि मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी आज उत्तराखण्ड की शान बन चुके हैं। हजारों का जनसैलाब सड़कों पर धाकड धामी-धाकड धामी के नारों से गूंज रहा था। मुख्यमंत्री भी माथे पर तिलक लगाकर और गले में कमल का पटका लगाकर जिस तरह से रोड-शो मे उमडे सैलाब को हाथ हिलाकर और हाथ जोडकर अभिवादन कर रहे थे उसे देखकर वहां का नजारा यह याद दिला रहा था कि ऐसा दृश्य तो देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड़-शो मे ही देखती रही है। मुख्यमंत्री के रोड़-शो मे उमड़ता जनसैलाब यह बताने के लिए काफी है कि आज राज्यवासियों को मुख्यमंत्री राजनीति के शहनशाह दिखाई देने लगे हैं।