मेरी कर्मभूमि रही है खटीमा

0
24

खटीमा/देहरादून(नगर संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि खटीमा मेरी कर्मभूमि रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पहुंचकर सभी ने कडाके की ठंड में गर्मी का अहसास करा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आपका आशीर्वाद लेने आये है और निश्चित रूप से उत्साह को देखते हुए लग गया है कि यहां पर भी कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि खटीमा को सुंदर व बेहतर बनाया जायेगा।
यहां खटीमा, ऊधम सिंह नगर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर बहुत सारे कामों को आगे बढ़ाना है और सरकार की योजनायें धरातल पर उतरे और खटीमा को सुंदर खटीमा बनाना है। उन्होंने कहा कि खटीमा के विकास के लिए उनके मन में अनेकों काम है और सभी क्षेत्रों में अनेक काम करने है। उन्होंने कहा कि सीवर की लाइनें, विद्युत की भूमिगत लाइने होनी है और अनेकों विकास कार्यों को व्यापक स्तर पर बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं के बारे पूरी जानकारी है और भाजपा प्रत्याशियों को जितायें और खटीमा के विकास के लिए बहुत सी योजनायें स्वीकृत की जा रही है और यहां पर जल्द ही हाईटैक बस अडडा दिखाई देगा और यहां पर बाईपास की बात की तो लोगों को मुआवजा भी मिला। उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियम का निर्माण हो गया है और खटीमा में तीन दिन के राष्ट्रीय खेल भी होंगें और टनकपुर में राफ्टिंग होगी।
उन्होंने कहा कि खटीमा क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किये गये है और त्रिपल इंजन बनायेंगें। उन्होंने कहा कि यहां पर डबल इंजन बनायेंगें और यहां पर डबल इंजन से ही काम चला लेंगें। उन्होंने कहा कि विकास को तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह खटीमा क्षेत्र के विकास के पूरी तरह खटीमा के चहुंमुखी विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी और राज्य सरकार ने अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिया है और यूसीसी को इसी माह लागू किया जायेगा और इसके साथ ही साथ नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण का सख्त कानून लागू किया गया है और दंगारोधी कानून लागू किया गया है लैंड जिहाद के अंतर्गत पांच हजार एकड भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया है और थूक जिहाद करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर एक ओर भाजपा की सरकार है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निर्णय लिये जा रहे है और सुशासन स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी, निर्दलीयों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया है और भाजपा ने सनातन संस्कृति को बढावा और कांग्रेास सनातन को बदनाम करने का पाप किया है और सनातन डेंगू, मलेरिया आदि नामों की संज्ञा देते है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 37० समाप्त कर दी गई है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया है और कांग्रेस का कहना है कि धारा 37० को पुन: लागू होनी चाहिए की बात करती है। उन्होंने कहा कि यहां पर मिथक तोडने का काम करना है। उन्होंने कहा कि यहां पर कांग्रेस गलती से जीत गई तो न नौ मन तेल होगा और न ही राधा नाचेगी। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आना है और भाजपा के अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीताना है और यहां पर हर काम दोगुना तेजी से बढ़ रहे है। उन्होंने सभी का आहवान किया कि घर घर जाना है नगरपालिका को आदर्श नगरपालिका बनाया जायेगा और उत्साह देखकर विश्वास हो गया है कि सभी भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनायेंगें। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY