दिल्ली की नजर मंे धामी का सितारा बुलंद

0
37

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड के अन्दर सरकार चलाने में मुख्यमंत्री जो धमक दिखा रहे हैं और हर चुनाव में जनता उन पर अभेद विश्वास करके कमल खिलाने के लिए आगे बढ रही है उससे आज मुख्यमंत्री दिल्ली की नजर में एक धाकड राजनेता बन गये हैं जो अपने भाषण की आक्रामक शैली से विपक्ष को ललकार कर उन्हें चुनावी रणभूमि में ढेर कर रहे हैं। भाजपा हाईकमान ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री धामी को हमेशा स्टार प्रचारक के रूप में आगे रखा और मुख्यमंत्री ने चुनाव के अन्दर कांग्रेस को जो निशाने पर लेने की हमेशा एक नई शैली दिखाकर आम जनमानस के मन में कमल खिलाने का जो संदेश दिया उस पर आवाम ने विश्वास करते हुए कमल खिलाने मे हमेशा अपने आपको आगे रखा। देश के प्रधानमंत्री के गुरूमंत्र पर सरकार चला रहे मुख्यमंत्री ने स्वच्छ और पारदर्शिता से सरकार चलाने का जो आईना मोदी टीम को दिखा रखा है उसी के चलते दिल्ली ने वहां होने वाले विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में मुख्यमंत्री को उतारने के लिए हरी झंडी दी है और वह उत्तराखण्ड से एकमात्र ऐसे स्टार प्रचारक होंगे जो दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को ललकारने के लिए वहां खूब दहाडेंगे।
दिल्ली की नजर में धामी का सितारा लम्बे समय से किस तरह से बुलंद हो रखा है यह किसी से छिपा नहीं है क्योंकि जब भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उनकी कैबिनेट टीम से मिलने के लिए जाते हैं तो वहां से उन्हें हर बार उत्तराखण्ड के विकास की सौगात गिफ्ट के रूप में मिलती है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और भाजपा हाईकमान ने दिल्ली चुनाव में अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। भाजपा स्टार प्रचारकों की सूची में उत्तराखण्ड के पांचो सांसदों मे से किसी भी सांसद को स्टार प्रचारक के रूप में वहां नहीं उतारा गया जब उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ही स्टार प्रचारक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है और राज्य से किसी भी राजनेता को वहां स्टार प्रचारक के रूप में नहीं बुलाया गया है। भाजपा हाईकमान ने हमेशा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आक्रामक भाषण शैली को देखा है इसीलिए उन्हें दिल्ली में विपक्ष पर जमकर प्रहार करने के लिए स्टार प्रचारक की बडी जिम्मेदारी सौंपी गई है जिससे साफ नजर आ रहा है कि एक बार फिर दिल्ली चुनाव में धामी की धमक देखने को मिलेगी। भाजपा हाईकमान ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में चालीस राजनेताओं को शामिल किया है जिसमें 16वें नम्बर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव में भी दिल्ली में प्रचार-प्रसार करने के दौरान प्रवासी उत्तराखण्डियों को कमल खिलाने का संदेश दिया था और उन्होंने वहां जिस अंदाज में प्रचार प्रसार का बीडा उठाया था उससे प्रवासी उत्तराखण्डियों ने भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान करके उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य में चलाई जा रही बेहतर सरकार चलाने का उन्हें एक बडा गिफ्ट दिया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब भी दिल्ली दौरे पर जाते हैं तो वह प्रवासी उत्तराखण्डियों से जरूर मुलाकात करते हैं और उन्हें अपने राज्य में हो रहे विकास के आईने को दिखाने से कभी पीछे नहीं हटते। प्रवासी उत्तराखण्डी भी उत्तराखण्ड के पहाडों में हो रहे तेजी के साथ विकास को लेकर मुख्यमंत्री की कार्यशैली को लेकर खूब गदगद नजर आ रहे हैं और यही कारण है कि आज देश-विदेश में रहने वाले प्रवासी उत्तराखण्डियों को मुख्यमंत्री की राज्य को गुलजार करने की पहल खूब रास आ रही है।

LEAVE A REPLY