गंगोत्री – यमुनोत्री धाम में बर्फबारी से दिलकश हुआ नजारा

0
33

उत्तरकाशी(संवाददाता)। लंबे समय बाद गंगोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी, यमुनोत्री, हरकीदून घाटी, क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में भी कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। इस बर्फबारी के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में ठंड बढ़ गई । बर्फबारी के बाद, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के आस-पास की पहाडिय़ां भी बर्फ शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि लंबे समय से बारिश न होने से बागवानी काश्तकारों के माथे पर चिंता की लकीर साफ दिखाई दे रही थी। अब ऊंचाई क्षेत्रों में बर्फबारी होने से काश्तकारों को उम्मीद जगी है कि अब निचले इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी होगी । वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों के बगीचों में सीजन की पहली बर्फबारी होने से काश्तकार काफी खुश हैं। बर्फबारी से बगीचों नमी मिल जाएगी। वहीं निचले इलाकों में हल्की बारिश से नमी बन गई है। बता दें कि रविवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदलनी शुरू की। जिसके चलते जिले के तमाम क्षेत्रों में बदल छाए रहे। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित मां गंगा के शीतकालीन पड़ाव मुखबा गांव आदि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। जिससे गंगोत्री व यमुनोत्री धाम क्षेत्र का तापमान करीब शून्य डिग्री तथा जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों का तापमान में भारी गिरावट हो गई। तापमान में आई इस भारी गिरावट के साथ ही पूरे जनपद में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है। इससे लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं।

LEAVE A REPLY