फैक्ट्री का संचालक बेहद शातिर किस्म का अपराधी

0
37

सहसपुर। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2०25 के विजन को साकार करने के लिए पुलिस कप्तान ने खुद मोर्चा संभाल रखा है और उन्होंने अपना खुद का इतना बडा नेटवर्क तैयार किया हुआ है कि कोई भी अपराधी व नशा माफिया उनकी रडार से नहीं बच पा रहा है। पुलिस कप्तान ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर सहसपुर थाना प्रभारी को टास्क दिया था कि उनके इलाके मे लांघा रोड पर दवाई की एक फैक्ट्री में नशीली दवाईयां बनाने का शातिराना खेल बडे नाटकीय ढंग से चल रहा है और फैक्ट्री का संचालक जो कि बेहद शातिर किस्म का अपराधी है वह फैक्ट्री डिमांड के हिसाब से नशीली दवाईयां बनाता है। सनसनीखेज बात यह है कि पुलिस ने जब नशे की फैक्ट्री को अपने कब्जे मे लिया तो फैक्ट्री संचालक ने पुलिस व ड्रग विभाग की टीम के सामने यह खुलासा किया कि वह पकडे जाने के डर से अपनी फैक्ट्री मे कभी भी नशीली दवाईयों का स्टॉक नहीं रखता था और जैसे ही नशे की दवाईयां बनती थी उसके चंद घंटो मे ही उन नशीली दवाईयों को फैक्ट्री से बाहर कर दिया जाता था।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि सहसपुर क्षेत्र में स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री की आड़ मे अवैध नशीली दवाईयो एवं सिरप बनाये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर उन्होंने सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी तथा एएनटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने का आदेश दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा औषधि/एफडीए विजिलेन्स देहरादून को साथ मे लेकर बीती रात लांघा रोड स्थित काया साईकिल गोदाम के पास ग्रीन हर्बल नाम की फैक्ट्री की बिल्डिंग में छापेमारी की कार्यवाही शुरू की। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान टीम द्वारा फैक्ट्री से भारी मात्रा मे अवैध रुप से तैयार की जा रही नशीली दवाइयां तथा सिरप बरामद की गई। मौके से पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार सहित दो अन्य अभियुक्तो शिवकुमार तथा रहमान को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ के उनके द्वारा दो अन्य अभियुक्तों ऋषभ जैन व कन्हैया लाल के भी उनके साथ अवैध नशीली दवाइयों के निर्माण में शामिल होने की जानकारी मिली, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वर्ष 2०23 में ग्रीन हर्बल कंपनी के नाम से फूड लाइसेंस लिया गया था, जहाँ वह फूड लाइसेन्स की आड़ में नशीली दवाइयां बनाने का काम करता था। कप्तान ने बताया कि अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो डिमांड के हिसाब से उक्त दवाइयों का निर्माण कर तत्काल उन्हें आगे सप्लाई कर देता था तथा पकड़े जाने के डर से कभी भी अपने पास किसी प्रकार की नशीली दवाइयों का स्टॉक नहीं रखता था। अभियुक्त द्वारा नशे की सामग्री बनाने में प्रतिबंधित केमिकल और साल्ट का प्रयोग किया जा रहा था।
इस कार्यवाही में मूल रूप से सहारनपुर निवासी संजय कुमार, सेलाकुई निवासी शिव कुमार व उम्मेदपुर निवासी रहमान को गिरफ्तार किया है जबकि सेलाकुई निवासी कन्हैया लाल व ऋषभ जैन को पकडने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।

LEAVE A REPLY