दिव्यांगजनों के हितों में काम कर रही सरकार

0
19

देहरादून(नगर संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगों के प्रकारों को इक्कीस प्रकार का किया गया और राज्य सरकार भी दिव्यांगजनों के हितों को अनेक सुविधायें के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिव्यांगों के हितों के लिए अनेकों कार्य किये जा रहे है। उन्होंने घोषणा करते हुए दिव्यांगों के लिए अगले वर्ष दिव्यांग दिवस तक आवश्यकता के अनुसार जिलेवार सभी प्रकार के कृत्रिम उपकरण नि:शुल्क प्रदान किये जायेंगें।
यहां सुभाष रोड, देहरादून में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित दक्षता पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि शानदार प्रस्तुतिकरण हो रहा था जो सबको मंत्रमुग्ध कर रहा था और सभी के मन में सकारात्मक विचार और ऊर्जा पैदा हो रही है और प्रदेश के दिव्यांग नायकों का सम्मान कर रहे है और जिन्होंने अपने आत्मविश्वास धैर्य व साहस से बदलने का काम किया है और सभी ने अपनी शारीरिक को चुनौती के रूप में लिया है और सभी ने सिद्ध करके दिखाया है जिसे हमारे दिव्यांग नहीं कर सकते है और सरकारी दफ्तर हो खेलों के क्षेत्रों में लोहा मनवाने का काम किया है और सबको प्रेरित करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है और पांच पेंशनें दी जा रही है और एक लाख दिव्यांगजन लाभान्वित हो रहे है।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पडा और दिव्यांगों की सुविधाये दी जा रही है और सात सौ रूपये भरण पोषण की पेंशन दी जा रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्य करने में दिव्यांग होने पर बारह सौ रूपये प्रतिमाह पेंशन दिये जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जन को विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में बनने वाले सभी भवनों को दिव्यांगजनों की सुविधाओं के अनुसार बनाया जा रहा है जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन से विवाह करने पर 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता व 4० प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग खरीदने के लिए सात हजार रूपये की एक मुश्त धनराशि का प्रावधान किया जा रहा है और उनके दिव्यांग जन के रोजागर के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है और दिव्यांगों को जिला दिव्यांगजनों के हितों के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग छात्रों को आईएएस ऑनलाइन कोचिंग की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी के साहस को नमन करते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांग शब्द सभी के अलग प्रकार का शब्द है जिससे दिव्यता मिलती है। दिव्यांग सलाहकार बोर्ड का राज्य में गठन किया गया है और शिकायतों के निस्तारण के लिए आनलाइन शिकायत की सुविधा प्र्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की सोच है और पूरे देश में दिव्यांगों के हितों के लिए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियमम 2०16 में उनके प्रकार को 21 किया गया। उन्होंने कहा कि अपने जीवन को सही रूप से नियोजित कर सार्थक बनायेंगें। विशेष मानसिक पुनर्वास भवन का निर्माण किया जा रहा है और यह पुरस्कार वितरण समारोह प्रेरित करने में अहम भूमिका निभायेगा। उन्होंने दिव्यांगजनों के उज्जवल भविष्य की कामना की है और इस अवसर पर दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजनेता, दिव्यांग जन व छात्र छात्रायें आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY