यू टर्न फ्र ी न होने से अक्सर चौक चौराहों पर लग रहा जाम

0
8

देहरादून(नगर संवाददाता)। महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक, यातायात, उत्तराखण्ड अरुण मोहन जोशी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए देहरादून महानगर की यातायात सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान का अनुरोध किया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी बसों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया जाये। वहीं कहा गया कि यू टर्न फ्री नहीं होने के कारण भी अक्सर चौक चौराहों पर जाम लगा रहता है। इस अवसर पर यातायात निदेशक अरूण मोहन जोशी को सौंपे ज्ञापन में महानगर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देहरादून शहर में यातायात व्यवस्था एक गम्भीर समस्या का रूप धारण कर चुकी है और जिससे यहां आने वाले पर्यटकों और अन्य लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करने वाले कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर यातायात निदेशक का ध्यान आकर्षित करते हुए यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये है।
इस अवसर पर पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि शहर में विभिन्न स्थानों पर यू टर्न फ्री नहीं होने के कारण भी अक्सर चौक चौराहों पर जाम लगता है। इसलिए यू टर्न फ्री किए जाएं। उन्होंने कहा कि व्यस्ततम चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस और थाना चौकियों की पुलिस के साथ ही जरूरत के हिसाब से पीएसी, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों की भी अधिक से अधिक तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि मोहकमपुर में हरिद्वार रोड पर रिंग रोड को जोडऩे वाला कट फिर से बंद कर दिया गया है। जिससे रिंग रोड और बद्रीपुर की तरफ जाने वाली बड़ी आबादी को अपने वाहन गुरु तेगबहादुर अस्पताल तक ले जाकर वहां से यू टर्न लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह कट बहुत छोटा है। जिससे हरिद्वार रोड और उससे जुड़े अन्य मार्गों पर जाम लगा रहता है। उन्होंने कहा कि इस कट को खोला जाए। इसी तरह दर्शनलाल चौक और पुराने तहसील चौक पर फुट ओवर ब्रिज के नीचे रेड लाइट के आगे विक्रम खड़े रहते हैं। जिससे ट्रैफिक सिग्नल नहीं दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि इस कारण वहां जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि गढ़ी कैंट चौक पर भी स्कूल और ऑफिस के खुलने और छुट्टी के वक्त के साथ ही वीआईपी मूवमेंट होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।
उन्होंने कहा कि स्कूल और ऑफिस के खुलने और छुट्टी के समय शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और सड़कों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए। प्रेमनगर चौक पर भी पुलिसकर्मियों की कमी होने के कारण अक्सर जाम लगता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि शहर के बीच स्थित कई वेडिंग प्वाइंट की अपनी पार्किंग नहीं होने के कारण वहां बड़ी संख्या में सड़कों पर वाहन पार्क रहते हैं। जिससे इन जगहों पर अक्सर जाम लगा रहता है और वाहनों के साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को भी आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुख्य चौक चौराहों में खासतौर पर बिंदाल पुल, आराघर, राजपुर रोड, रायपुर रोड (चूना भट्टा), जीएमएस रोड, प्रिंस चौक, शास्त्रीनगर और ट्रांसपोर्ट नगर आदि जगहों पर शराब की दुकानों के आगे सड़कों पर जाम लगा रहता है। उन्होंने कहा कि वहां पर शराब के ठेके वाले ट्रैफिक को सही करने के लिए अपने गार्ड नहीं रखते हैं। शराब की दुकानों के बाहर यातायात सुचारू करने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ ही शराब संचालकों द्वारा अपने गार्ड रखे जाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि आईएसबीटी फ्लाई ओवर के नीचे वाहन पार्क रहते हैं। उन्होंने कहा कि बस, टैक्सी व विक्रम आदि वाहन संचालक वहीं सवारियां उतारते और चढ़ाते हैं।
उन्होंने कहा कि जिससे वहां पर जाम से लोगों को दिक्कत होती है। इसके अलावा शहर में काली फिल्म चढ़ी गाडिय़ां भी बड़ी संख्या में चल रही है। उन्होंने कहा कि इससे अपराध होने की संभावना अधिक रहती है। उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर बच्चों के साथ ही स्कूल के संचालकों, शिक्षकों, कर्मचारियों और बच्चों के अभिभावकों को यातायात व्यवस्था के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मीडिया की विभिन्न माध्यमों से भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों और स्कूल प्रबंधनों को कार पूल और स्कूल बसों की संख्या बढ़ाने के लिए जागरूक किया जाए। ट्रैफिक पुलिस इस व्यवस्था को बनाने में स्कूल संचालकों को दिशा निर्देश जारी करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने यह भी कहा कि देहरादून महानगर में कई वाहनों पर वीआईपी पास वाले पोस्टर एवं काले शीशे लगी गाडियों को बेरोकटोक एवं तेज गति से चलाया जा रहा है और जिस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून शहर की यातायात-व्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस अवसर पर वाहनों पर आर्मी आदि लिखने वालों की भी जांच की जाये जिससे वास्तविकता सामने आ सके।
इस अवसर पर ज्ञापन में यातायात पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए और सड़कों की खराब हालत को सुधारने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित किया जाये। पार्किंग की कमी को दूर करने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय किया जाए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानून के दायरे में सख्ती की जाए। इस अवसर पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। महानगर में स्मार्ट सिटी बसों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया जाए। स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की स्थापना की जाए तथा इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक सिग्नल को दुरूस्त किया जाए। सडकों के किनारे अवैध रूप से लगने वाली व्यावसायिक दुकानों को हटाया जाय। इस अवसर पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अनुरोध किया कि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जायें। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रवक्ता दीप बोहरा, अर्जुन सोनकर, अनूप कपूर, सुनील कुमार बांगा, राजेश पंवार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY