कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत की विधायक निधि चली गई थी वापस

0
5

देहरादून/ गुप्तकाशी(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आपदा के समय कांग्रेस पार्टी की सरकार ने आपदा के समय आप लोगों को आपके ही हाल छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि हमारी दीदी आशा नौटियाल को समर्थन देने आये है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता में व्यापक स्तर पर उप चुनाव को लेकर उत्साह है। उन्होंने कहा कि आशा दीदी पूरे रिपोर्ट कार्ड को लेकर आई है। उन्होंने कहा कि साढे तीन साल में राज्य के मुख्य सेवक के रूप में काम कर है और अनेकों विकास कार्य किये है और विधायक न होते हुए भी काम किये है कर्मशील व समर्पित कार्यकर्ता को विजयी बनायें। उन्होंने कहा कि किसी को भी कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना है। यहां गुप्तकाशी में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। उसी का परिणाम है कि आज केदार धाम का पुनर्जीणोद्वार किया जा रहा है और यहां पर तेजी के साथ विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बहकावें में किसी को नहीं आना है। उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की विधायक निधि क्षेत्र का विकास न होने के कारण वापस चली गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में साठ सालों तक राज किया और कोई प्रधानमंत्री यहां नहीं आया और नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद सात बार यहां आये है और प्रधानमंत्री के दिल में बाबा केदार व आप लोग बसते है और आपके दिलों में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बसते है और केदारनाथ धाम में विकास कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि 2०13 की आपदा के बाद यहां दो हजार करोड की लागत से विकास कार्य किये जा रहे है और अनेक पुल, सडक, पार्कों का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है और तीन गैस सिलेंडर, दो यूनिट फ्री बिजली सहित अनेक योजनायें संचालित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार की मेहनत का परिणाम है कि यहां पर चार धाम यात्रियों की संख्या में पहुंच रहे है और मोदी ने विश्व के लोगों से संवाद किया और उसके बाद लाखों यात्री यहां पहुंचे है और उन्होंने कहा कि पिछले साल 2०लाख से अधिक यात्री आये है और इस साल सोलह लाख से अधिक यात्री यहां आये है और गलतियां होती है हमसे भी हुई है और गलतियों को ठीक करने का काम किया है कांग्रेस गलती पर गलती करती है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर आपदा के समय में यात्रा का रोकने का काम किया है और कुछ अधिकारियों की लापरवाही भी इसमें सामने आई है और चार धाम यात्रा प्राधिकरण बनाने वाले है और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने का काम करेंगें। स्थानीय हक हकूक धारियों और व्यापारियों के हितों के लिए कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ व मदमहेश्वर धाम के कपाट बंद होने पर मदमहेश्वर धाम की यात्रा को केदारनाथ धाम की तर्ज पर किया जायेगा। केदार घाटी में 31 जुलाई को आई आपदा के बाद यहां पहुंचे और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उन्हें बचाया और कांग्रेस की सरकार आप लोगों को आपके हाल पर छोड गई और अपनी पार्टी के शहजादे का इंतजार करते रहे कांग्रेस का शासनकाल तुष्टिकरण से भरा हुआ है और कांग्रेस की मानसिकता नहीं बदली है और घुसपैठियों को यहां बसाने में क्या हर्ज है और क्या दिक्कत है और बाबा विश्वनाथ से कह रहे है आप सुधर जाईये और हमारे राज्य में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का सपना देखने वाले आज फिर से तुष्टिकरण की बात कर रहे है और मुस्लिम युनिवर्सिटी बनायेंगें की बात 2०22 में हुए विधानसभा चुनाव में कर रहे थे और जिस कारण से जनता ने कांग्रेस को सत्ता में न आने का सबक सीखा दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने धर्मांतरण का कानून लागू किया और लैंड जिहाद पर कठोर कार्यवाही की गई और देश का पहला नकल कानून बनाया है और दंगा रोधी कानून बनाया गया है और जल्द ही राज्य में सख्त भू कानून को लाया जायेगा और कांग्रेस कहती है भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है और तंदूर में महिलाओं को जलाने वाले आज इस प्रकार की बात कर रहे है और एक लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है और भाजपा की सरकार है द्रोपद्री मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया है और ऋतु खंडूडी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया है और यह महिलाओं का सम्मान भाजपा की कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यहां पर हार सुनिश्चित है और यह लोगों को घर से मतदान करने के लिए न निकलने की बात कांग्रेस कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी व कांग्रेसी नेताओं को इसका करारा जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को अपने खूनी पंजे पर ही विश्वास नहीं रहा। उन्होंने कहा कि बीस नवम्बर को केदारनाथ विधानसभा का हर व्यक्ति मतदान करने अवश्य जायेगा और चुनाव चिन्ह कमल होगा। कांग्रेस का चुनाव कम्पैन झूठी अफवाहों पर टिका हुआ है और कांग्रेस प्रत्याशी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है और पांच साल तक एक ही रोना रोते थे कि हमारी सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि छह करोड की धनराशि वापस चली गई और विधायक रहते हुए मनोज रावत ने क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मनोज रावत ने विकास करने की जहमत नहीं उठाई और बाबा विश्वनाथ की कसम खाते है कि मनोज रावत एक बार भी मेरे पास नहीं आये और आशा दीदी विधायक न रहते हुए भी मेरे से मिलती थी और विकास की लगातार बात करती और यहां का विकास करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत विधायक रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भी नहीं मिले तो यहां का कैसे विकास हो सकता था और जिसका व्यापार केदारनाथ से बाहर हो और यहां से बाहर रहकर यहां का विकास कैसे करेंगें। उन्होंने कहा कि यह वहीं मनोज रावत है जिन्होंने शिवलिंग को पत्थर की संज्ञा दी थी और सनातन धर्म का अपमान किया। उन्होंने कहा कि जिनकी आंखे पत्थर की होती है उन्हें शिवलिंग भी पत्थर लगता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बहकावें में नहीं आना है और परिवार व एकजुट होकर मतदान करना होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनवरत रूप से विकास पहिया लगाया है और आशा दीदी को विजयी बनायेंगें तो लोगों की आवाज आई विजयी बनायेंगें। यात्रा के लिए टैंट, घोडे व खच्चर वालों के लिए तीन साल की छूट मिलनी चाहिए और कमियों को बेहतर किया जायेगा और किसी भी कीमत में किसी को परेशानी न हो और सभी का विकास किया जायेगा और सभी सुझावों पर अमल किया जायेगा और यात्रा शुरू होने से पहले सभी के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मैं बाबा केदार का अनन्य भक्त भी हूं और कमल के फूल पर लक्ष्मीजी आती है और इसलिए कमल को खिलाना है। इस अवसर पर अनेक जन प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY