प्रमुख संवाददाता
देहरादून। केदारनाथ में होने वाले उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और देशभर की निगाह केदारनाथ मे होने वाले उपचुनाव पर लगी हुई है। केदारनाथ मे उपचुनाव मे जीत का परचम लहराने के लिए भाजपा व कांग्रेस ने अपनी सारी शक्ति झोंक दी है। दोनो ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दम भर रही है और आवाम के बीच जाकर वह संदेश दे रही है कि केदारनाथ में उनकी पार्टी को विजयी बनाये। वहीं मुख्यमंत्री ने केदारनाथ उपचुनाव मे पार्टी प्रत्याशी को बडी जीत दिलाने के लिए खुद मोर्चा संभाल रखा है और आज एक बार फिर वह बाबा केदार की नगरी मे कमल खिलाने के लिए आवाम के बीच पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री का साफ कहना है कि केदारनाथ मे आई आपदा के बाद जहां चारधाम यात्रा मे कुछ वर्ष पूर्व तक सिर्फ हजारों श्रद्धालु आ रहे थे वहीं प्रधानमंत्री द्वारा बाबा की नगरी मे कराये जा रहे निर्माण व पुर्ननिर्माण को देखकर पिछले दो वर्षों से लगातार लाखो श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आम जनमानस से रूबरू होने के लिए खुद को आगे किया और वह एक-एक इंसान को संदेश दे रहे हैं कि बाबा केदारनाथ की नगरी मे हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए जनता उपचुनाव मे कमल खिलाये जिससे कि भविष्य मे विकास कार्यों को एक नई दिशा मिल सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक बार फिर बाबा केदारनाथ की धरती पर पहुंचे और उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे धाम का नवनिर्माण व पुनर्निर्माण किया गयाहै और पूरे देश व दुनियां के लोग देख रहे थे और आपदा में यहां पर काफी नुकसान हुआ है और यह क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रधानमंत्री के यहां रात्रि ध्यान के बाद 2०23 के बाद 4० हजार यात्री आते थे और बीस लाख से अधिक यात्री आये है और इस वर्ष भी लाखों यात्री यहां पर आये है। उन्होंने कहा कि अनवरत रूप से काम हो रहा है और प्रत्येक विधानसभा में तेजी के साथ काम हो रहे है। उन्होंने कहा कि साढे सात सौ करोड की घोषणायें, आपदा से प्रभावित लोगों को नौ करोड से अधिक की धनराशि सहायता के रूप में दी और भाजपा यह सीट जीतेगी और यात्रा के समय परेशानी व्यापारियों को हुई और कहीं पर कमी रही अधिकारियों के द्वारा और उन्हें ठीक किया और भव्य व दिव्य केदार बनाया है और मातृशक्ति व युवाओं को आगे ले जाया जायेगा और नवाचार को बढाया जायेगा और यात्रा हमारे यहां की लाइ्फलाइन है और यात्रा प्राधिकरण बना रहे है और यात्रा को और बेहतर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि विकास के क्रम को तेजी के साथ बढाया जायेगा। विधानसभा को एक नई पहचान मिले और इसके लिए नवाचार को व्यापक स्तर पर आगे बढाया और यात्रा को और व्यस्थित किया जायेगा यात्रा सुव्यवस्थित व सुरक्षित हो और यात्रा से यहां के लोगों का व्यापार होता है और निश्चित रूप से भाजपा इस उपचुनाव को जीतेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ मे बीस नवम्बर को होने जा रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा की जीत के लिए जो रणनीति तैयार की है उस पर वह आगे बढते हुए नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ के जनमानस को संदेश देते आ रहे हैं कि डबल इंजन सरकार केदारघाटी को एक नया रूप देने के मिशन पर आगे बढी हुई है। उन्होंने केदारनाथ मे चप्पे-चप्पे पर संदेश दे रखा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ मे आई आपदा के बाद से ही वहां पुर्ननिर्माण और अलौकिक निर्माण कराने का जो संकल्प लिया हुआ है उस पर राज्य सरकार तेजी के साथ आगे बढ रही है और केदारनाथ मे विकास की जो नई बयार बह रही है उसको लेकर वहां की जनता डबल इंजन की सरकार के विजन से गदगद है और केदारनाथ की जनता ने मन बना रखा है कि बीस नवम्बर को वह ईवीएम के बटन को इतनी तेजी से दबायेंगे कि जब उसका परिणाम सामने आयेगा तो फिर हर तरफ कमल खिलता हुआ ही नजर आयेगा।