डीजीपी बोले: उत्तराखण्ड को बनायेंगे विकसित

0
22

देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड के स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन मे राजधानी के पुलिस कप्तान ने शानदार परेड का आयोजन किया और परेड देखने आये सभी लोग उसे देखकर काफी मंत्रगुग्ध हुये। डीजीपी ने राज्यपाल को जिप्सी मे बैठाकर उन्हें परेड का निरीक्षण कराया और राज्यपाल ने भी पुलिस की परेड का निरीक्षण कर उसे अपनी बधाई दी। डीजीपी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नवाग्रहों का पालन करते हुए हम उत्तराखण्ड को विकसित बनायेंगेे।
आज सुबह राज्य के स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन मे भव्य परेड का आयोजन किया गया और इस परेड का नेतृत्व राजधानी के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने किया। डीजीपी ने राज्यपाल को रेतिक परेड का निरीक्षण कराकर उन्हें सलामी दी। डीजीपी अभिनव कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं राज्यपाल, मुख्यमंत्री और सभी वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को बधाई देता हंू जो यहां पधारे और इस भव्य परेड मे शामिल होकर उन्होंने हमारा मान-सम्मान बढाया। डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि वह विशेष रूप से देहरादून के पुलिस कप्तान और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हैं कि उन्होंने इस भव्य परेड का आयोजन किया और गणमान्य लोगों ने परेड को काफी सराहा। उन्होंने कहा कि सबसे ऊपर आज हमारे प्रधानमंत्री का सम्बोधन रहा और आने वाला जो जयंती वर्ष है उसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नवाग्रहों का पालन करते हुए हम उत्तराखण्ड को विकसित बनायेंगे।

LEAVE A REPLY