घायलों के हमदर्द बनकर खडे हुये सीएम

0
34

प्रमुख संवाददाता
रामनगर। पौडी गढवाल से अल्मोडा आ रही जीएमओयू की बस गहरी खाई में गिरी और उसमे सवार 36 यात्रियों की मौत हो गई और 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हादसे की खबर मिलते ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए अपनी संवेदनायें प्रकट की वहीं मुख्यमंत्री रामनगर के अस्पताल मे भर्ती घायलों को देखने के लिए पहुंचे और उन्होंने वहां डाक्टरों को साफ कहा कि घायलों का बेहतर इलाज किया जाये और उनके इलाज मे कोई भी कोताही न बरती जाये। मुख्यमंत्री घायलों के हमदर्द बनकर उनके साथ खडे हुये नजर आये और सभी घायलों को उन्होंने वचन दिया कि उनका बेहतर से बेहतर इलाज किया जायेगा और जरूरत पडी तो उन्हें हायर सेंटर में इलाज के लिए भेजा जायेगा।
आज सुबह लगभग साढे सात बजे के करीब अल्मोडा के कुपी क्षेत्र के बरात इलाके मे जीएमओयू की बस दो सौ मीटर खाई मे जा गिरी और उसके बाद जब सल्ट पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो सरकार और पुलिस के आला अफसरों को इस हादसे के बारे मे बताया गया। हादसे मे 36 यात्रियों की मौत की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ने सभी घायलों का इलाज बेहतर करने के आदेश दिये और उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजे के रूप मे चार-चार लाख और घायलो ंको एक-एक लाख रूपये देने की घोषणा करते हुए हादसे मे लापरवाही बरतने वाले दो आरटी अफसरों पर भी कार्यवाही कर सीधा संदेश दे दिया था कि किसी भी दोषी अफसर को बक्शा नहीं जायेगा। दोपहर मे मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के साथ रामनगर के अस्पताल मे पहुंचे जहां घायलों का इलाज किया जा रहा था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायलों को वचन दिया कि वह उनके साथ खडे हैं और उनके इलाज मे किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आयेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायलों का हमदर्द बनकर उनका दुख साझा किया और वह इस हादसे को लेकर काफी गंभीर और चिंतित नजर आये।

LEAVE A REPLY