देहरादून/ पौडी(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आज आपके बीच आकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने वाले सभी जवानों को दीपावली की शुभकामनायें देते हुए मां लक्ष्मी से प्रार्थना करते है कि सबके जीवन में सभी कामनायें मां लक्ष्मी की कृपा से पूर्ण हो और पर्व के दिन अपने परिवार से दूर रहना अपने आप में कर्तव्य निष्ठा की पराकाष्ठा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जय बदरी विशाल, भारत माता की जय, वंदे मातरम से अपने संबोधन की शुरूआत की । उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने में गढ़वाल रेजीमेंट के सैनिकों ने अपना बलिदान दिया है।
यहां लैंसडाउन पौडी में गढ़वाल रेजीमेंट के सैनिकों के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वीर जवानों की सुरक्षा के कारण आज हम सुरक्षित है और सैनिकों के उत्साह में कोई कमी नहीं है और सभी जवान प्रसन्न है और उससे कहीं ज्यादा खुशी मुझे आपके बीच पहुंचकर हो रही है और सभी के उत्साह व ऊर्जा को देखकर उनमें भी ऊर्जा का संचार हो रहा है। जहां श्रीराम निवास करते हुए वही अयोध्या है और इस बार की दीपावली हम सबके लिए विशेष है और पांच सौ वर्षों से इंतजार कर रहे थे कि भगवान राम अपने घर व महल में दीपावली मनायें और वहां पर दिव्य व भव्य मंदिर बन गया है। उन्होंने कहा कि सैनिक जहां पर रहते है वह स्थान श्रद्धा का है। सैनिक के परिवार में कई चुनौतियां होती है और परिवार व बच्चों तथा माता पिता की स्थिति क्या होती है और उसे जिया है और महसूस भी किया है। उन्होंने कहा कि अनुशासन पूज्य पिता से सीखा है और किस तरह से एक अकेले सैनिक जसवंत सिंह ने चीन की सेना का मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि गढवाल रेजीमेंट का एक बहुत बडा इतिहास है और देश की आजादी के बाद देश की सेना ने जो लडाई लड़ी उसमें गढ़वाल रेजीमेंट का बहुत बडा योगदान है और देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है।
उन्होंने कहा कि आज हमारी सेना अच्छी तरह से जानती है कि दुश्मनों को कैसे जवाब देना है और पूर्व में दुश्मनों की गोली का जवाब देने के लिए पूछना पडता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में आज किसी से पूछने की जरूरत नहीं है और गोली का जवाब गोलों से देते है और पाकिस्तान जैसा आतंकी देश भी आज सीमा पर किसी भी प्रकार का कोई तनाव पैदा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड के पांच सैनिकों ने जहां पर अपने प्राणों का बलिदान दिया वहां पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए वह वहां गये थे। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के अंदर जो बलिदान होने वाले सैनिकों के परिजनों को मिलने वाली दस लाख की धनराशि को बढ़ाकर पचास लाख रूपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश 2०47 तक हमारा देश एक विकसित राष्ट्र व दुनिया का सिरमौर बनने के लिए आगे बढ रहा है और आर्थिक दृष्टि से लगातार मजबूत हो रहा है और आगे बढ रहा है और कई सुविधायें सैनिकों को दी जा रही है और सियाचीन में तैनात सैनिकों के लिए अच्छे उपकरण आदि नहीं मिलते थे और आज सैनिकों को बेहतर उपकरण मिल रहे है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो लोग देश को चलाते थे और उन्होंने सैनिकों की समस्याओं को जानने तक की नहीं सोची और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सैनिकों को बेहतर उपकरण दिये है और उनकी जान को बचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज भी कहीं न कहीं प्रधानमंत्री सैनिकों के बीच होंगें और रक्षा बजट बढ रहा है और पहले विदेशों से हथियार खरीदते थे और दो सौ से अधिक सैन्य उपकरण भारत में भी बन रहे है और भारत विश्व को रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है।
उन्होंने कहा कि टनल, ऑप्टीकल फाइबर, सडकों का जाल बिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अनेक कार्य हो रहे है और जिससे सेना को मजबूती मिल रही है और 2०47 में भारत विकसित राष्ट्र बनेगा और इस दौरान तब हमारी सेना भी विश्व में नम्बर वन होगी। उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड का तेजी से विकास हो रहा है और आवागमन में सुधार हो रहा है और बद्री विशाल का कायाकल्प, मास्टर प्लान पर तेजी से कार्य चल रहा है और 2०13 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद भव्य व दिव्य केदारनाथ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि और लाखों श्रद्धालु बदरीनाथ व केदारनाथ पहुंच रहे और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के हृदय में उत्तराखंड बसता है और उनके मुख से निकला की 21वीं सदी का दशक उत्तराखंड का होगा। सभी दीदी भुलियो व बेटी ब्वारी के लिए लखपति दीदी योजना का लाभ मिल रहा है और पूरे राज्य में काम करने वाले महिला समूहों के उत्पाद की बिक्री के लिए हाउस ऑफ हिमालयाज का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने किया और अनेकों काम किये जा रहे है और विद्यार्थियों व मातशक्ति के हितों के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि सतत विकास प्राप्त करने में नीति आयोग के मानकों में उत्तराखंड देश की सभी राज्यों से पहले स्थान पर आया है और स्टार्ट अप, इज ऑफ डूइंग में भी आगे बढ रहे है और बेरोजगारी की दर में कमी आई है और देश दुनिया के अंदर उत्तराखंड वासी अपना नाम रोशन कर रहे है। देश दुनिया में रहने वाले लोग भी गर्व महसूस कर रहे है कि आज उत्तराखंड तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां की संस्कृति बनी रहनी चाहिए और संस्कृति का संवर्धन भी करना है और गढवाल रेजिमेंट का शौर्य व वीरता का बडा इतिहास रहा है और सैनिकों व पूर्व सैनिकों के बीच आने का अवसर कभी नहीं छोडते है और दीपावली की शुभकामनायें दी और मां भारती की सेवा में सभी सैनिक लगे हुए है जो लगातार सीमा पर रहकर देश सेवा कर सभी की सुरक्षा कर रहे है। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि, सैन्य अधिकारी, सैनिक एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।