भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया नामांकन

0
46

रूद्रप्रयाग/ देहरादून(संवाददाता)। केदारनाथ उपचुनाव के लिए भाजपा व कांग्रेस पार्टी की सरगर्मियां तेज हो गई हैं और इस दौरान नामांकन की आखिरी तारीख नजदीक आते ही सभी प्रत्याशियों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। आज कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत ने भी आज ऊखीमठ तहसील में नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं भाजपा उम्मीदवार ने मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद और दिग्गज नेताओं के साथ जाकर अपना नामांकन किया और मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केदारनाथ की जनता विकास पर अपना मोहर लगायेगी। ऊखीमठ-रुद्रप्रयाग पहुंचकर केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के नामांकन कार्यक्रम में उपस्थित रहा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों के साथ ही यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए अनेक विकास कार्य संचालित किए गए हैं, जो आने वाले समय में श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगें। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से स्थानीय लोगों को भी आजीविका के नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार देवभूमि के सभी वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज समाज का जन-जन डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों से लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि केदारपुरी की देवतुल्य जनता आशा नौटियाल को अपना समर्थन देकर भाजपा को प्रचंड मतों से विजयश्री प्रदान करेगी। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अपने समर्थकों के साथ जनता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोपहर को तहसील पहुंचकर उहोंने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर मनोज रावत के नामांकन के समय उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, वरिष्ठ नेता व पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण आदि मौजूद थे। इस दौरान मनोज रावत ने कहा कि प्रत्याशी घोषणा से अब तक उनको जनता का अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे तय है कि केदारनाथ की जनता कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ एवं मंगलौर की तर्ज पर जनता भारी बहुमत से जीत दिलायेगी। वहीं दूसरी ओर आज अगस्त्यमुनि में चुनावी शंखनाद का आगाज जन सभा के माध्यम से किया गया और जिसमें वरिष्ठ नेता प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल सहित स्थानीय नेताओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जनसभा में अपार जन समूह शामिल रहे।

LEAVE A REPLY