प्रमुख संवाददाता
देहरादून। राजधामी पुलिस ने बदमाशों, वाहन चोरो, गौ मास तस्करी करने वालों के खिलाफ अपना आक्रामक रूख अपना रखा है और उनकी पुलिस से बार-बार मुठभेड हो रही है जिसमें अब तक कई बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो चुके हैं। बदमाशों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन चलना आवाम के लिए सुखद दिखाई दे रहा है क्योंिक आवाम को अब इस बात का इल्म हो चुका है कि अपराध करने वाला चाहे चोर हो या अपराधी सब पुलिस के निशाने से नहीं बच पायेंगे। देर रात पुलिस को मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर जब जिलेभर में आउट पोस्ट पर चैकिंग चलाकर जनपद की सीमाओं को सील किया गया तो उसके बाद प्रेमनगर पुलिस का आमना-सामना अंतर्राज्जीय वाहन चोर के एक मैम्बर से हो गया और चोर व पुलिस के बीच हुये शूटआउट में चोर के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस का दावा है कि गिरोह के अन्य लोग भी किसी बडी वारदात को अंजाम देने वाले थे लेकिन पुलिस ने उनकी इस साजिश को फेल कर दिया। वाहन चोर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पुलिस उसके अपराधिक इतिहास का जहां पता लगा रही है वहीं उसके साथियों को खोज निकालना भी अब पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया है जिससे वह राजधानी में किसी वारदात को अंजाम देने का ख्वाब भी न देख सकें।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जनपद में अपराधियों के खिलाफ एक बडा ऑपरेशन चला रखा है और उसी के चलते अब तक काफी बदमाश पुलिस के साथ हुई आमने-सामने के शूटआउट में पुलिस की गोलियों का शिकार हुये हैं और उसी के चलते उनके अन्दर अब एक बडे डर की भावना बनी हुई है। पुलिस कप्तान ने त्यौहारों के इस मौके पर जनपद की समूची पुलिस को अलर्ट किया हुआ है जिससे कि कोई भी अपराधी अपराध करने का दुसाहस न कर पाये। डीजीपी अभिनव कुमार के आदेश पर जनपदों के पुलिस कप्तान भी रात दो बजे तक सडकों पर अपराधियों की घेराबंदी के लिए गश्त करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस कप्तान को एक गोपनीय सूचना मिली कि कुछ बदमाश राजधानी के अन्दर प्रवेश हो सकते हैं इसके चलते उन्होंने जिलेभर के सभी आउट पोस्ट पर सघन चैकिंग अभियान चलवाया और जनपद की सीमायें सील कर दी गई जिससे कि अगर अपराधी जनपद में प्रवेश कर गये हैं तो वह पुलिस के बिछाये जाल से भाग न सकें। प्रेमनगर पुलिस जब चैकिंग कर रही थी तो टी स्टेट में दरू चौक पर पुलिस की एक बदमाश से आमना-सामना हो गया और उसके बाद वहां बदमाश ने पुलिस के ललकारने पर उन पर तमंचे से गोली चला दी तो वहीं पुलिस फोर्स ने भी बदमाश की गोली का जवाब गोली से दिया और बदमाश के दाहिने पैर पर गोली लगी और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस कप्तान ने जब बदमाश से पूछताछ की तो वह वाहन चोर निकला जो कि उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है। चोर अनुभव त्रिपाठी लखनऊ में वाहन चोरी में जेल जा चुका है और पुलिस का कहना है कि वह अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में चोर से जानकारी मिली है कि गिरोह के अन्य लोग भी किसी बडी वारदात को अंजाम देने आये थे अब पुलिस के लिए यह चुनौती बन गया है कि वह चोर के उन साथियों की तलाश करें जो राजधानी में किसी बडी वारदात को अंजाम देने के लिए दून आये थे।